Harvard University Free Courses: दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी से पढ़ने करने की चाह रखने वाले छात्र अब घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकती हैं। दरअसल, इसके लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी कई सारे फ्री कोर्सेज ऑफर कर रहा है। बता दें, विश्वविद्यालय कोर्स पूरी करने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी देगी। यहां से आर्ट एंड डिजाइन, डेटा साइंस, एजुकेशन एंड टीचिंग, कंप्यूटर साइंस, हेल्थ एंड मेडिसिन, ह्यूमैनिटीज, गणित, प्रोग्रामिंग, सोशल साइंस और धर्मशास्त्र जैसे सब्जेक्ट में आप मुफ्त कोर्स कर सकते हैं। लेकिन, इसके लिए कहां और कैसे आप अप्लाई कर सकते हैं आदि जानकारी के लिए पढ़ें ये आर्टिकल।
मैनेजिंग हैप्पीनेस
इस फ्री कोर्स के जरिए छात्रों को खुशी की विविध परिभाषाओं के बारे में जानने का मौका मिलेगा। साथ ही, रोजमर्रा की जिंदगी में खुशी का क्या महत्व है और सामाजिक व आर्थिक प्रभाव आपकी खुशी को कैसे प्रभावित करते हैं, इसके बारे में भी समझाया जाएगा। खुशी का हमारे जीवन में क्या अस्तित्व है और ये कैसे आम जिंदगी को पॉजिटिवली प्रभावित करती है आदि के बारे में इस कोर्स के माध्यम से बताया जाएगा।
कंप्यूटर साइंस
इंट्रोडक्शन ऑफ कंप्यूटर साइंस एक फ्री कोर्स है, जिसमें छात्रों को इंटरप्राइजेज ऑफ कंप्यूटर साइंस और आर्ट ऑफ प्रोग्रामिंग से परिचित कराया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें, यह कुल 11 सप्ताह का कोर्स है, जो हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ऑफर कर रहा है।
सामाजिक और आर्थिक विषमताओं के लिए डेटा
इस ऑनलाइन निःशुल्स पाठ्यक्रम में छात्र समझेंगे कि सामाजिक समस्याओं को हल करने के लिए बड़े डेटा का उपयोग कैसे किया जाता है। इसके अलावा शैक्षिक परिणामों और दीर्घकालिक सफलता पर पारिवारिक स्थिति के प्रभावों के बारे में जांच की जाएगी। इसके माध्यम से यह भी पता लगाया जाएगा कि कैसे एक व्यस्त शिक्षक छात्रों के लर्निंग प्रोसेस पर प्रभाव डालता है।
इसे भी पढ़ेंः विदेश में करना चाहती हैं पढ़ाई तो आसानी से इन सरकारी स्कीम में करें अप्लाई
इंट्रोडक्शन ऑफ गेम डेवलपमेंट
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का यह कोर्स कुल 12 सप्ताह का है। इस प्रैक्टिकल कोर्स में उम्मीदवारों को 2डी और 3डी इंटरैक्टिव गेम्स के डेवलपमेंट को लेकर समझाया जाएगा। इसके अलावा इस कोर्स के माध्यम से पोकेमॉन, सुपर मारियो ब्रदर्स, एंग्री बर्ड्स जैसे अन्य गेम्स के डिजाइन्स के बारे में भी बताया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- चेक रिपब्लिक में स्टूडेंट्स को मिल सकती है स्कॉलरशिप, हर महीने 48 हजार रुपये लेकर पढ़ने के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई
कैसे करना है फ्री कोर्सेज के लिए अप्लाई?
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की फ्री कोर्सेज को करने के लिए या अधिक जानकारी के लिए आप pll.harvard.edu पर विजिट कर सकती हैं। यहां जाकर आप जिस भी कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसे आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।(जर्मनी जाकर करनी है पढ़ाई? जानें आएगा कितना खर्च)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों