इन 8 क्षेत्रों में प्रोफेसर बनने का मौका! जानिए UGC की नई गाइडलाइन में क्या है खास?

अगर आप विश्वविद्यालय में असिस्टेंड प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर सीधी भर्ती पाना चाहते हैं, तो बता दें इसके लिए यूजीसी की तरफ से नई गाइडलाइन्स जारी की गई है। चलिए जानते हैं इन नियमों के बारे में -
UGC Regulations 2025

UGC Regulations 2025: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी ने विनियम 2025 ड्राफ्ट जारी किया है, जिसके अंतर्गत कई सारे बदलाव किए गए हैं। अगर आप एकेडमिक फील्ड से नहीं जुड़े हैं, इसके बाद भी वह यूनिवर्सिटी में कुलपति बन सकते हैं। सरल शब्दों में समझें तो यूजीसी ने एकेडमिक क्षेत्र की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इसके साथ अब आप किसी भी विषय के साथ यूजीसी नेट परीक्षा दे सकते हैं। अगर आप कॉलेज में असिस्टेंड प्रोफेसर बनना चाह रहे हैं, तो इससे पहले यूजीसी द्वारा किए गए बदलाव के बारे में जान लें। इस आर्टिकल में आज हम आपको यूजीसी की नई गाइडलाइन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत आप किन-किन क्षेत्रों में डायरेक्ट प्रोफेसर बन सकते हैं।

खेल को बढ़ावा देने के लिए किए गए बदलाव

UGC NET Exam

खेल क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए यूजीसी ने शिक्षक भर्ती को लेकर नए नियम बनाएं हैं, जिसके अंतर्गत अब पैराओलंपित समेत कई अन्य नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्लेयर्स और अवॉर्डी सीधे असिस्टेंट प्रोफेसरबन सकते हैं। हालांकि उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

इन फील्ड में बन सकते हैं सीधा प्रोफेसर

Assistant Professor Eligibility

यूजीसी की नई गाइडलाइन के अनुसार योग, संगीत, प्रदर्शन कला, दृश्य कला, मूर्तिकला और नाटक जैसे कुल 8 क्षेत्रों में उम्मीदवार असिस्टेंड प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर डायरेक्टर आवेदन कर प्रोफेसर बन सकते हैं। पहले जिन लोगों के पास एकेडमिक फील्ड का अनुभव होता था वहीं लोग कुलपति बन सकते थे। लेकिन नए नियमों के अनुसार 70 साल की उम्र तक इंडस्ट्री, लोक प्रशासन, पब्लिक पॉलीसी और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के अनुभवी लोग विश्वविद्यालय में कुलपति बन सकते हैं।

जरूरी योग्यता

इन फील्ड में प्रोफेसर बनने के लिए कैंडिडेट्स के पास यूजीसी नेट परीक्षा पास करने या पीएचडी की डिग्री होनी जरूरी नहीं है। इसके लिए उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ अपने क्षेत्र में 05 साल का अनुभव होना जरूरी है। साथ ही स्टेट या नेशनल अवॉर्ड होना चाहिए। एसोसिएट प्रोफेसर के लिए उम्मीदवार के पास अपने फील्ड में 10 साल का एक्सपीरियंस होना जरूरी है। वहीं प्रोफेसर के लिए 15 साल का अनुभव होना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-यूपीएससी इंटरव्यू में साड़ी या सूट, क्या पहनकर जाएं? जानें ड्रेस कोड

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP