UPSC IAS Age Limit 2025: क्या 40 साल के बाद भी बन सकते हैं IAS-IPS? जानें UPSC की परीक्षा किस उम्र तक और कितनी बार दे सकते हैं आप

UPSC Eligibility Criteria and Age Limit 2025: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने की अधिकतम उम्र कैटगरी के हिसाब से अलग-अलग है। कौन से श्रेणी के कैंडिडेट कितनी बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, आइए इन सभी चीजों के बारे में यहां हम विस्तार से जान लेते हैं।
image

IAS और IPS अधिकारी बनने के लिए UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी होती है। यह परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इसके लिए उम्मीदवारों को केवल अच्छी तैयारी की ही नहीं, बल्कि इसके लिए एलिजिबल होना भी अनिवार्य होता है। साथ ही, परीक्षा अटेम्प्ट करने की भी तय सीमा निर्धारित होती है।

जानकारी के लिए बता दें कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा में कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है। हालांकि, साल 2025 में, इसकी उम्र सीमा को लेकर कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। यूपीएससी की परीक्षा में कई लोग ऐसे भी हैं, जो थोड़ा ब्रेक लेने के बाद अपनी तैयारी शुरू करते हैं ऐसे में, लोगों का सवाल रहता है कि क्या कोई अभ्यर्थी 40 साल के उम्र होने के बाद भी यूपीएससी परीक्षा के लिए योग्य माना जा सकता है। आइए आज हम आपको बताते हैं कि 40 साल की उम्र के बाद भी आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं या नहीं।

40 साल के बाद क्या आप बन सकते हैं IAS-IPS?

upsc exam tips

40 साल के बाद UPSC परीक्षा देने के लिए कुछ शर्तें लागू होती हैं। ये क्राइटेरिया रिजर्व कैटेगिरी के हिसाब से तय किया जाता है। यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए तय अटेंप्ट और उम्र सीमा सभी के लिए अलग अलग है। कौन कितनी उम्र तक और कितनी बार ये परीक्षा देने के लिए एलिजिबल है, इस बारे में जानना बेहद जरूरी है। 40 साल की उम्र के बाद IAS-IPS बनने के लिए आपको SC/ST या PwD श्रेणी में होना अनिवार्य है।

यूपीएससी परीक्षा के लिए उम्र सीमा (UPSC IAS Category Wise Age Limit 2025)

Job without UPSC list in hindi

  • सामान्य और EWS श्रेणी के उम्मीदवार 40 साल की उम्र में परीक्षा नहीं दे सकते हैं, क्योंकि उनकी अधिकतम आयु सीमा 32 साल है।
  • ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार 40 साल की उम्र तक परीक्षा नहीं दे सकते हैं, क्योंकि उनकी अधिकतम आयु सीमा 35 साल तक सीमित है।
  • एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार 40 साल की उम्र में परीक्षा देने के लिए एलिजिबल नहीं माने जाते हैं, क्योंकि उनकी अधिकतम आयु सीमा 37 साल है।
  • PwD और SC/ST वर्ग से आने वाले कैंडिडेट 40 साल के बाद भी परीक्षा दे सकते हैं। उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 42 साल निर्धारित है।

कितनी बार दे सकते हैं UPSC परीक्षा?

upsc exam 2025

  • सिविल सेवा परीक्षा के प्रयासों की संख्या भी आयु सीमा के अनुसार तय की गई है
  • सामान्य वर्ग (General) से आने वाले उम्मीदवार अधिकतम 6 प्रयास तक यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
  • ओबीसी (OBC) श्रेणी के कैंडिडेट्स को अधिकतम 9 अटेम्प्ट लेने की सुविधा है।
  • एससी/एसटी (SC/ST) के उम्मीदवारों के लिए यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई प्रयासों की सीमा तय नहीं है।

इसे भी पढ़ें-जानिए, किन विषयों से ग्रेजुएशन करके आप क्रैक कर सकते हैं यूपीएससी एग्जाम?

यूपीएससी परीक्षा में आयु सीमा को लेकर अन्य छूट

  • पूर्व सैनिक कैंडिडेट को अधिकतम 5 साल की छूट दी जाती है।
  • जम्मू-कश्मीर निवासी (1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 के बीच) को अधिकतम 5 साल की छूट दी जाती है।
  • PwD उम्मीदवार को यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए 10 साल तक की छूट है।

इसे भी पढ़ें-Jobs Without UPSC Exam: यूपीएससी की परीक्षा दिए बिना भी ऐसे पा सकते हैं अच्छी नौकरी, यहां देखें जॉब की लिस्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP