herzindagi
CBSE th and th Results

CBSE Board Result 2024: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी होगा ये स्पेशल कोड, इसके बिना नहीं देख पाएंगे परिणाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जल्द ही जारी होने वाले हैं। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट देखने के लिए आप ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-07, 13:51 IST

सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 20 मई,2024 को जारी किया जाएगा। उस दिन का इंतजार 39 लाख स्टूडेंट्स बेसब्री से कर रहे हैं। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल बोर्ड cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in  पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा आप रिजल्ट को डिजिलॉकर अकाउंट के माध्यम से भी देख सकते हैं।  सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 से पहले डिजिलॉकर अकाउंट का एक्सेस कोड रिलीज कर दिया है। आपको बता दें, कि स्टूडेंट डिजिलॉकर अकाउंट के इस स्पेशल कोड के बिना अपना रिजल्ट नहीं पाएगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से एक सर्कुलर किया गया है। इसमें स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि स्टूडेंट्स के डिजीलॉकर के लिए एक्सेस कोड बना दिया गया है। डिजीलॉकर पर सीबीएसई बोर्ड  रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए 6 अंको के एक्सेस कोड की जरूरत पड़ेगी।

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट डिजिलॉकर पर कहां मिलेगा?

Board result TH TH  

सीबीएसई स्टूडेंट्स डिजिलॉकर अकाउंट के जारी किए गए डॉक्यूमेंट्स सेक्शन में अपने डिजिटल एजूकेशन प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेज देख पाएंगे। सीबीएसई ने डिजीलॉकर अकाउंट्स में स्टूडेंट्स के डेटा और सिक्योरिटी में बदलाव करने के लिए यह शुरुआत की गई है। CBSE Board ने नए एक्सेस कोड सिस्टम को लागू करने के लिए  नेशनल ई-गवर्नेंस डिवीजन के साथ काम किया है। उम्मीदवार digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप पर बोर्ड रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- CBSE Board 10th 12th Result 2024: इस दिन घोषित किया जाएगा सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट, नोट करें अपडेट्स

जानिए कैसे मिलेगा डिजीलॉकर कोड

आपको बता दें, कि सीबीएसई बोर्ड से जुड़े हुए स्कूलों के डिजिलॉकर अकाउंट बनाए गए हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्रों को उनके स्कूलों के डिजिलॉकर अकाउंट की मदद से एक्सेस कोड दिए जा रहे हैं। इस प्रोसेस को पूरा होने के बाद स्कूल हर एक स्टूडेंट को पर्सनली एक्सेस कोड आवंटित करेगा। इस कोड को पाने के लिए छात्र अपने स्कूल से संपर्क करे।

डिजीलॉकर की मदद से ऐसे डाउनलोड करें एक्सेस कोड

How to download board result

  • रिजल्ट जारी होने से पहले स्टूडेंट्स को उनके डिजीलॉकर एक्सेस कोड उपलब्ध करवाने होंगे। इसके अलावा आप इन प्रोसेस की मदद से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सबसे पहले सीबीएसई डिजीलॉकर कोड डाउनलोड करने के लिए  स्कूल अथॉरिटी की ऑफिशियल साइट https://cbse.digitallocker.gov.in/public/auth/login पर क्लिक करें।
  • लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर लॉगिन करें।
  • नीचे दिए गए ‘Login as School’ ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अब स्क्रीन की बाईं और डाउनलोड एक्सेस कोड फाइल का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर न्यू विंडो ओपन हो जाएगी। वहां पर स्कूल का पिन नंबर दर्ज करें।
  • 10वीं के छात्र के लिए CBSE 10th DigiLocker Access Code Download Link और 12वीं स्टूडेंट्स के लिए CBSE 12th DigiLocker Access Code Download Link पर क्लिक करें।
  • डिजिलॉकर फाइल डाउनलोड करने के बाद हर छात्र के साथ एक्सेस कोड शेयर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-एग्जाम खत्म होने के बाद बच्चों को जरूर सिखाएं ये 5 चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।