UPSSSC Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC), लखनऊ राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश के नियंत्रण में राजस्व लेखपाल और नायब तहसीलदार के 9640 पदों की भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी होने वाली है। इसमें लेखपाल के 7531 पद शामिल है। यूपी लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा व मुख्य परीक्षा के माध्यम से की जाती है। हालांकि, केवल वे उम्मीदवार ही यूपी लेखपाल पद के लिए आवेदन कर सकते हैं जो प्रारंभिक पात्रता परीक्षा यानी पीईटी में उपस्थित होंगे। अगर आपने अभी तक पीईटी के लिए आवेदन नहीं किया है, तो 17 जून 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों को उनके PET स्कोर के आधार पर UP लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। अगर आप लेखपाल, नायब तहसीलदार पदों के लिए तैयारी कर रही हैं, तो यहां जानें महिलाओं के लिए सिलेक्शन के लिए पूरा प्रोसेस क्या है।
लेखपाल पदों पर महिलाओं का सिलेक्शन प्रोसेस योग्यता
उत्तर प्रदेश में लेखपाल पदों के लिए महिलाओं की चयन प्रक्रिया में सबसे पहले प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) देनी होती है। इसके बाद लिखित परीक्षा होती है, जिसमें सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति और हिंदी से प्रश्न पूछे जाते हैं। लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) भी होती है, जिसमें महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी दौड़ना होता है और 3.00 मीटर लंबी कूद करनी होती है।
इसे भी पढ़ें-UKPSC PCS के लिए 129 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और महिलाओं के लिए कितनी हैं सीट्स
यूपी लेखपाल पात्रता मानदंड 2025 और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
यूपी लेखपाल पात्रता 2025 में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों को पद के लिए पात्र होने के लिए निर्धारित यूपी लेखपाल आयु सीमा 2025 के तहत 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। यूपी लेखपाल आवेदन पत्र 2025 के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी होने वाला है। यूपी लेखपाल भर्ती के माध्यम से भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। साथ ही आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के लिए यूपी लेखपाल आवेदन शुल्क 2025 का भुगतान करना होगा। यूपी लेखपाल पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे बताए तरीके से फॉर्म भर सकती हैं-
- आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
- यूपी लेखपाल 2025 रिक्ति विज्ञापन पर जाएं।
- अभ्यर्थी पंजीकरण कराएं।
- यूपीएसएसएससी राजस्व लेखपाल भर्ती के तहत आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें
- यूपी लेखपाल पंजीकरण फॉर्म पूरा करें, सभी विवरण पढ़ें और घोषणा को स्वीकार करें।
- यूपी लेखपाल आवेदन पत्र भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करें और पुष्टिकरण पृष्ठ को सुरक्षित रखें।
इसे भी पढ़ें-Career Options: 12वीं के बाद कैसे मिलती है नेवी में नौकरी? योग्यता से लेकर आयुसीमा तक जान लें सबकुछ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik, Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों