देशभर में तमाम स्टूडेंट्स अलग-अलग विभाग में नौकरी पाने के लिए तैयारी करते हैं। वहीं कई लोग पर्टिकुलर किसी क्षेत्र, विभाग में जॉब पाना चाहते हैं, जिसके लिए वह उस शहर या राज्य में निकलने वाली भर्तियों के लिए आवेदन करता है। ऐसे में अगर आप उत्तर प्रदेश में नौकरी करने का मौका ढूंढ रहे हैं, तो बता दें, कि उत्तर प्रदेश में नायब तहसीलदार और निरीक्षक के 2100 से अधिक पदों पर भर्तियां निकलने वाली हैं। ये सभी पद राजस्व परिषद द्वारा भरे जाएंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इन नए पदों पर आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कब से खुल जाएंगी।
कब जारी किया जाएगा इन पदों के लिए नोटिफिकेशन
नायब तहसीलदार के 307 और निरीक्षक के 1886 पदों पर होने वाले आवेदन विंडो ओपन डेट को लेकर किसी प्रकार की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हालांकि विभाग की तरफ से इन नए पदों की स्वीकृत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है, कि जल्द ही रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-इस बड़ी कंपनी में निकली जूनियर ऑफिसर की वेकेंसी, 1 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी...जानें कहां और कैसे कर सकते हैं आवेदन
रोडवेज ड्राइवर पदों पर भी होगी भर्तियां
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में अगर आप अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप रोडवेज विभाग के चालक के 6000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन कर सकती हैं। इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 8वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उस कैंडिडेट के पास भारी वाहन चलाने का अनुभव होना जरूरी है। रोडवेज ड्राइवर के लिए राज्य के 115 डिपो में भर्ती की जाएगी।
कैसे होगा रोडवेज पदों पर चयन
उत्तर प्रदेश रोडवेज पदों पर आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन ड्राइविंग टेस्ट के आधार कर किया जाएगा। इन रिक्तियों पर फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट को अपने जिले के क्षेत्रिय प्रबंधक कार्यालय में जाकर आवेदन करना होगा।
यूपीपीएससी ने निकाली इन पदों पर आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से रजिस्ट्रार सहित विभिन्न पदों के कुल 109 पदों पर आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है। कैडिडेंट्स यूपीपीएससी की ऑफिशियल साइट uppsc.up.nic.in पर जाकर 18 नवंबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-UPPSC ने कई विभागों में निकाली वेकेंसी, 45 साल के उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन…जानें प्रकिया
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों