गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यूपीएससी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर, सिविल हाइड्रोग्राफिक और डिप्टी सुपरिटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट जैसे कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 300 रिक्त पदों की भर्ती होनी है। जानकारी के लिए बता दें, यूपीएससी के इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। फॉर्म भरने की प्रक्रिया 13 जून तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चलिए इसकी योग्यता और फॉर्म अप्लाई करने के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यूपीएससी के तहत किन पदों पर निकली वैकेंसी?
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (फोरेंसिक मेडिसिन) - 6 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (यूरोलॉजी) - 1 पद
- स्पेशलिस्टिस्ट ग्रेड III (जनरल सर्जरी) - 39 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III (बाल रोग नेफ्रोलॉजी) - 3 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III (नेत्र विज्ञान) - 3 पद
- स्पेशलिस्टिस्ट ग्रेड III (मनश्चिकित्सा) - 1 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III (संज्ञाहरण विज्ञान) - 2 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III (मनोरोग विज्ञान) - 1 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III (पैथोलॉजी) - 4 पद
- स्पेशलिस्ट ग्रेड III (त्वचा विज्ञान, कुष्ठ रोग) - 2 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर (बागवानी) - 4 पद
- डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (टेक्निकल) (DCIO/Tech)- 9 पद
- सिविल हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर - 4 पद
- प्रशिक्षण अधिकारी (महिला प्रशिक्षण) ड्रेस मेकिंग - 5 पद
- प्रशिक्षण अधिकारी (महिला प्रशिक्षण) इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक - 3 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड-II (IEDS) (खाद्य)- 19 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड-II (IEDS) (चमड़ा और जूता) - 8 पद
- असिस्टेंट डायरेक्टर ग्रेड-II (IEDS)(धातु परिष्करण) - 2 पद
- उप अधीक्षक पुरातत्व रसायनज्ञ - 4 पद
- उप अधीक्षक पुरातत्वविद - 67 पद
कौन कर सकता है आवेदन? (UPSC Recruitment 2024 Eligibility)
यूपीएससी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं। अधिसूचना में बताए गए मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग तय की गई है। ऐसे में, उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना बेहद जरूरी है। आप यहां यूपीएससी रिक्रूटमेंट 2024 पर क्लिक करके भी डायरेक्ट नोटिफिकेशन के पेज पर जा सकते हैं।
कैसे करें आवेदन? (UPSC Recruitment 2024 How To Apply)
- सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- यहां होमपेज पर उपलब्ध हाइलाइट किए गए लिंक टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद, नए लॉग इन पर क्लिक करें।
- यहां आप एप्लीकेशन फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
- आखिर में इसे अप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड या प्रिंट जरूर करा लें।
इसे भी पढ़ें- UPSC Exam की कब हुई थी शुरुआत, जानें कहां से मिलती है देश की इस नंबर वन परीक्षा की जानकारी
आवेदन शुल्क (UPSC Recruitment 2024 Application Fees)
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, कैंडिडेट को इसके लिए मात्र 25 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। महिलाओं, अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और बेंचमार्क दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) को शुल्क में छूट दी गई है। वहीं, सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों को शुल्क में कोई छूट नहीं है दी गई है।
इसे भी पढ़ें- पार्ट टाइम जॉब के साथ कैसे करें यूपीएससी एग्जाम की तैयारी? एक्सपर्ट से जानें टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों