मेट्रो में नौकरी तलाशने वाले अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने विभिन्न सरकारी और प्राइवेट पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से स्टेशन कंट्रोलर -कम ट्रेन ऑपरेटर, जूनियर इंजीनियर, मेंटेनर जैसे पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवार मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल साइट lmrcl.com पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस तारीख तक सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से निकाली गई भर्ती आवेदन की आखिरी तिथि 19 अप्रैल, 2024 है। मेट्रो पदों की भर्ती परीक्षा 11, 12 और 14 मई, 2024 को आयोजित कराई जाएंगी। पहले चरण में सफल होने के बाद उम्मीदवारों को दूसरे चरण के एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।
मेट्रो की 439 पदों पर होगी भर्ती
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में कुल 439 कार्यकारी और गैर कार्यकारी पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। मेट्रो एग्जाम का एडमिट कार्ड 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- Career Option: इन सेक्टर में महिलाओं को मिल सकता है बेस्ट करियर ऑप्शन, रुचि के अनुसार कर सकती हैं सिलेक्ट
मेट्रो में नौकरी करने के लिए जरूरी योग्यता
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से निकाली गए पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बी.ई., बी.टेक में डिग्री होनी जरूरी है। इस डिग्री की मदद से अभ्यर्थी कार्यकारी पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
गैर कार्यकारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन साल का डिप्लोमा होना जरूरी है। डिप्लोमा कोर्स में उम्मीदवार के न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
इस उम्र के लिए कर सकते हैं मेट्रो में नौकरी के लिए अप्लाई
यूपी एमआरसी की तरफ से निकाली गई नौकरी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के लोगों को नियमानुसार आयु सीमा छूट दी जाएगी।
ऐसे करें मेट्रो भर्ती के लिए अप्लाई
- इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को पहले यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ऑफिशियल साइट lmrcl.com पर क्लिक करना है।
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद करियर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- करियर पर क्लिक करने के बाद भर्ती 2024 पर क्लिक करें।
- हायरिंग लिंक पर क्लिक करने के बाद पर्सनल डिटेल्स फिल करें।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद डॉक्यूमेंट विवरण को फिल करें। डॉक्यूमेंट को भरने के बाद दोबारा से चेक करके सबमिट करें।
इसे भी पढ़ें-Career Options: गार्डनिंग में करियर बनाने के लिए कर सकते हैं ये कोर्सेज, जानें कहां-कहां होती है इसकी पढ़ाई
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों