herzindagi
board th th result  declared

UP Board 10th & 12th Result 2024: कहां और कैसे चेक करें यूपी बोर्ड (UPMSP) के 10वीं और 12वीं के परिणाम

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12 बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद बच्चे अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर से रिजल्ट चेक कर पाएंगे।  
Editorial
Updated:- 2024-04-20, 14:45 IST

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, आज बच्चों के रिजल्ट जारी कर दिया है। बीते दिनों ही बोर्ड द्वारा बच्चों के रिजल्ट जारी करने की घोषणा की गई थी। आज दोपहर 2 बच्चे बच्चों का रिजल्ट जारी किया गया है।

परीक्षा का रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुख्यालय प्रयागराज से जारी किया गया। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप आसानी से अपना रिजल्ट बिना देर किए देख पाएंगे। 

UP Board 10th & 12th Result 2024 कहां से चेक करें?upmsp.edu.in

बच्चे एनआइसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर पाएंगे। 2 बजे से पहले ही आप अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहें। जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, तो आप इस लिंक पर क्लिक करते ही रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख पाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- UP Board Result 2024 Date: इन 5 दिनों में जारी हो जाएंगे UP 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट, जानें पिछले 5 सालों में कौन रहा टॉपर

 

UP Board 10th & 12th Result 2024 कैसे करें चेक

upresults.nic.in

  • रिजल्ट आने से पहले ही अपना रोल नंबर कहीं लिख कर रख लें। 
  • इसके बाद जैसे ही दोपहर 2 बजे रिजल्ट जारी हो, तो upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं। 
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा। 
  • इसमें ऊपर की तरफ आपको 10वीं और 12वीं का परिणाम लिखा हुआ नजर आएगा। 
  • परिणाम के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रोल नंबर और मांगी हुई डिटेल्स भरें। 
  • नीचे आपको कैप्चा भरने के लिए भी कहा जाएगा। 
  • ध्यान रहे कि बिना कैप्चा भरे सब्मिट पर क्लिक न करें। कैप्चा ध्यान से भरें और सबमिट पर क्लिक कर दें। 
  • क्लिक करते ही आपके सामने रिजल्ट खुल जाएगा। 
  • UP Board 10th Result 2024 को डाउनलोड भी कर सकते हैं, लेकिन पहले स्क्रीनशॉट ले लें, ताकि इंटरनेट स्लो होने पर रिजल्ट हट न जाएं। 

रिजल्ट जारी होते ही एक साथ बच्चे वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने लगेंगे। कई बार वेबसाइट ज्यादा यूज करने की वजह से यह काम करना बंद कर देती है। ऐसी स्थिति में बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आप UPMSP की दूसरी अधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

 

अगर आप एक वेबसाइट से रिजल्ट चेक नहीं कर पा रहे हैं, तो  http://upresult.nic.in/ की वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। इस वेबसाइट से भी रिजल्ट चेक करने का तरीका एक जैसा ही है। बस  ध्यान रखें कि UPMSP Result 2024 रोल नंबर डालने के बाद 2 से 3 बार नंबर चेक कर लें। साथ ही, अच्छे नेटवर्क वाली जगह पर रहें, ताकि रिजल्ट चेक करने में देरी न हो। 

UP Board 10th & 12th Result 2024 को SMS प्रक्रिया से करें चेक

  • UP Board Result 2024 देखने के लिए आपको अपने फोन में एसएमएस बॉक्स खोलना है। 
  • इसके बाद आप  UP 10th या 12th टाइप करके स्पेस दें। 
  • अब आपको अपना रोल नंबर डालना हैं। 
  • इस मैसेज को आप 56263 पर भेज दें। 
  • इससे कुछ ही समय में आपके फोन पर रिजल्ट आपके एसएमएस के जरिए आ जाएगा।

इसे भी पढ़ें- बिना इंटरनेट के ऐसे करें चेक यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर रिजल्ट

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
2024 में यूपी बोर्ड 10वीं में टॉपर कौन है?
प्राची निगम (591 अंक)
UP Board 10th और 12th में कितने प्रतिशत बच्चे हुए पास?
10वीं में 89.55 प्रतिशत और 12वीं में 82.60 फीसदी पास हुए हैं।
UP Board 10th 2024 में कौन है टॉपर ?
प्राची निगम (591 अंक) 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की कक्षा में टॉप किया है
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।