यूपी सरकार ने दिवाली से पहले आंगनवाड़ी में बंपर भर्तियां निकाल दी हैं। आंगनवाड़ी भर्ती का इंतजार कर रही महिलाओं के लिए हजारों पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आंगनवाड़ी भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल upanganwadibharti.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने की आखिरी तारीख जिले के अनुसार तय की गई है।
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए जरूरी योग्यता क्या है?
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 में कार्यकर्ता और सहायिका के पदों के लिए 23,753 वैकेंसी अनाउंस की गई हैं। सभी भर्तियां महिलाओं के लिए हैं। आइए, यहां जानते हैं आंगनवाड़ी 2024 भर्ती के लिए क्या-क्या योग्यताएं जरूरी हैं।
- यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वालीं उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है।
- आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवारों को उस गांव, वार्ड या न्याय पंचायत का मूल निवासी होना चाहिए, जहां से वह अप्लाई कर रही हैं।
- आवेदन करने वाली उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। भर्ती के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें: गूगल में इंटर्नशिप कर पा सकते हैं लाखों का पैकेज, ऐसे करें आवेदन और पाएं नौकरी
आंगनवाड़ी भर्ती 2024 ऑनलाइन फॉर्म की आखिरी तारीख क्या है?
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख जिले के अनुसार अलग-अलग है, जो 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक है। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख डिटेल में जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upanganwadibharti.in देख सकते हैं।
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 आवेदन फीस
आंगनवाड़ी भर्ती 2024 में आवेदन करने वाली किसी भी वर्ग की महिला को आवेदन शुल्क नहीं जमा कराना होगा। यानी सभी उम्मीदवार निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए चयन प्रक्रियाn
आंगनवाड़ी भर्ती के सभी पदों पर चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को 8 हजार रुपये मासिक वेतन के तौर पर मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: DRDO में कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी और क्या है एप्लीकेशन प्रोसेस
यूपी आंगनवाड़ी भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले ऑफिशियल वेब साइट upanganwadibharti.in पर विजिट करना होगा।
- ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद सबसे ऊपर ही अप्लाई करने का लिंक मौजूद है, इसपर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड जेनरेट करें।
- क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और डिटेल्स भरने वाले पेज पर आ जाएं।
- डिटेल्स भरने के बाद अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- अच्छी तरह से सभी डिटेल्स को भरने और पढ़ने के बाद ही फॉर्म सबमिट करें।
- फॉर्म जमा करने के बाद भविष्य के रेफरेंस के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
आंगनवाड़ी भर्ती 2024 की अन्य डिटेल्स
- वाराणसी में आंगनवाड़ी भर्ती के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक अपना फॉर्म जमा कर सकती हैं।
- झांसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की आखिरी 17 अक्टूबर तय की गई है।
- हमीरपुर के आंगनवाड़ी पदों के लिए भर्ती की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है। यानी उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक ही अपना ऑनलाइन फॉर्म जमा करा सकते हैं।
- अमेठी के उम्मीदवारों के लिए फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है।
- कन्नौज में भी कई पदों पर भर्ती है, जिसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 अक्टूबर रखी गई है। इसके अलावा भी यूपी के कई जिलों में आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती होनी है, जिसकी डिटेल्स आप ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Herzindagi and Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों