क्या आप गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में इंटर्नशिप प्रोग्राम की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सही मौका है। बता दें, गूगल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्नशिप, 2025 के लिए आवेदन फॉर्म निकाला है, जो अगले साल जनवरी में शुरू होगी। अगर आप भी गूगल इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से लेकर सेलेक्शन और सैलरी से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
गूगल इंटर्नशिप आवेदन करने के लिए तय मानदंड (Google Internship 2025 Qualification)
गूगल इंटर्नशिप में आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को एसोसिएट, बैचलर या मास्टर डिग्री कार्यक्रम में नामांकित होना चाहिए। साथ ही, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या अन्य तकनीकी संबंधित क्षेत्र के विषयों पर का पोस्ट-सेकेंडरी या ट्रेनिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए। इसके अलावा, C, C++, Java, JavaScript, Python में से किसी एक या अधिक भाषा में कोडिंग की जानकारी और अनुभव होना जरूरी है।
Google Internship के लिए आवेदन प्रक्रिया (Google Internship 2025 Registration Process)
वे उम्मीदवार जो बैंगलोर और हैदराबाद में गूगल ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग शीतकालीन इंटर्नशिप, 2025 कार्यक्रम के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह नीचे बताए गए प्रोसेस से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, आवेदन करते समय इन बातों को ध्यान में रखना होगा।
- गूगल इंटर्नशिप में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट www.google.com पर जाए। लेकिन इससे पहले अपने रिज्यूम को अपडेट कर लें।
- इसके बाद, गूगल करियर 'अप्लाई' बटन पर क्लिक करें और पूछी गई जानकारी को दर्ज करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
- अब'रिज्यूम' सेक्शन में अपना अपडेटेड रिज्यूम लगाकर फॉर्म को सबमिट करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि आपके सीवी में कोडिंग लैंग्वेज का कोई प्रोग्राम अटैच हो।
इसे भी पढ़ें-गूगल में करना चाहती हैं नौकरी, तो जानें आवेदन और योग्यता से जुड़ी डिटेल्स
इन योग्यता को दी जाएगी प्राथमिकता
वे अभ्यर्थी जिनके पास वेब एप्लीकेशन डेवलपमेंट, यूनिक्स/लिनक्स इन वायर मेंट, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट , डिस्ट्रीब्यूटर और पैरलल सिस्टम, मशीन लर्निंग, इनफार्मेशन रिट्रीवल, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, नेटवर्किंग, डेवलपिंग लार्ज सॉफ्टवेयर सिस्टम या सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में कार्य करने का अनुभव हो उन्हें सिलेक्शन प्रोसेस में पहले रखा जाएगा। साथ ही, अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ हो।
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्नशिप-2025 वर्क (Google internship 2025 Work Detail)
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्नशिप, 2025 प्रोग्राम के लिए चुने गए स्टूडेंट को गूगल के मेन प्रोडक्ट और सर्विस पर काम करना होगा।
इसे भी पढ़ें-12वीं पास स्टूडेंड्स बना सकते हैं भारतीय फोर्स में भविष्य, जानें आवेदन,योग्यता और सैलरी से जुड़ी डिटेल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों