क्या आप गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में इंटर्नशिप प्रोग्राम की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सही मौका है। बता दें, गूगल ने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्नशिप, 2025 के लिए आवेदन फॉर्म निकाला है, जो अगले साल जनवरी में शुरू होगी। अगर आप भी गूगल इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको रजिस्ट्रेशन प्रोसेस से लेकर सेलेक्शन और सैलरी से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
गूगल इंटर्नशिप में आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को एसोसिएट, बैचलर या मास्टर डिग्री कार्यक्रम में नामांकित होना चाहिए। साथ ही, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या अन्य तकनीकी संबंधित क्षेत्र के विषयों पर का पोस्ट-सेकेंडरी या ट्रेनिंग एक्सपीरियंस होना चाहिए। इसके अलावा, C, C++, Java, JavaScript, Python में से किसी एक या अधिक भाषा में कोडिंग की जानकारी और अनुभव होना जरूरी है।
वे उम्मीदवार जो बैंगलोर और हैदराबाद में गूगल ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग शीतकालीन इंटर्नशिप, 2025 कार्यक्रम के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह नीचे बताए गए प्रोसेस से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, आवेदन करते समय इन बातों को ध्यान में रखना होगा।
इसे भी पढ़ें-गूगल में करना चाहती हैं नौकरी, तो जानें आवेदन और योग्यता से जुड़ी डिटेल्स
वे अभ्यर्थी जिनके पास वेब एप्लीकेशन डेवलपमेंट, यूनिक्स/लिनक्स इन वायर मेंट, मोबाइल एप्लीकेशन डेवलपमेंट , डिस्ट्रीब्यूटर और पैरलल सिस्टम, मशीन लर्निंग, इनफार्मेशन रिट्रीवल, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, नेटवर्किंग, डेवलपिंग लार्ज सॉफ्टवेयर सिस्टम या सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में कार्य करने का अनुभव हो उन्हें सिलेक्शन प्रोसेस में पहले रखा जाएगा। साथ ही, अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ हो।
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्नशिप, 2025 प्रोग्राम के लिए चुने गए स्टूडेंट को गूगल के मेन प्रोडक्ट और सर्विस पर काम करना होगा।
इसे भी पढ़ें-12वीं पास स्टूडेंड्स बना सकते हैं भारतीय फोर्स में भविष्य, जानें आवेदन,योग्यता और सैलरी से जुड़ी डिटेल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।