12वीं के बाद स्टूडेंट्स के करियर के लिए कई ऑप्शन होते हैं। अक्सर बच्चे ऐसे कोर्स ही करना चाहते हैं, जिसे करने के बाद उन्हें अच्छी सैलरी वाली जॉब मिल सके। जानकारी के लिए आपको बता दें, जरूरी नहीं कि इसके लिए आप बीटेक ही करें। इसके अलावा भी कई ऐसे कंप्यूटर कोर्स हैं, जिसे करने के बाद आप लाखों की सैलरी वाली अच्छी जॉब पा सकते हैं। इसी के साथ आइए हम आपको कुछ ऐसे ही कोर्स के बारे में बताते हैं, जो कि आप 12वीं के बाद कर सकते हैं और इसकी मार्केट में भी काफी मांग है।
कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा कोर्स
- कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (3 साल)
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (3 साल)
- कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (3 साल)
- हार्डवेयर और नेटवर्किंग में डिप्लोमा (3 साल)
- कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा (2-3 साल)
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (3 साल)
- कंप्यूटर हार्डवेयर टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा (3 साल)

डिप्लोमा प्रोग्राम, बेसिक कॉन्सेप्ट्स और कंप्यूटर साइंस के तहत आने वाले हर टॉपिक्स को कवर करते हैं। इससे छात्रों को ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्किंग के साथ-साथ प्रोग्रामिंग और कंप्यूटिंग के बारे में विस्तृत जानकारी मिलती है। 12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा का विकल्प चुनने से कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में अच्छे और सटीक ज्ञान मिल जाती है। साथ ही छात्रों को इस क्षेत्र में अच्छी जॉब्स भी मिल सकती है।
कंप्यूटर साइंस से जुड़े डिग्री कोर्स
- कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक या बीई (4 साल)
- कंप्यूटर एंड कम्यूनिकेशन साइंस और इंजीनियरिंग में बीटेक या बीई (4 साल)
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में बीई (4 साल)
- बीएससी कंप्यूटर साइंस (3 साल)
- सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी में बीएससी (3 साल)
- कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बीएससी (3 साल)
- बीसीए (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन) 3 साल
अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के जरिए आपको कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन, ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्किंग की जानकारी गहराई से मिलती है। इनके जरिए कंप्यूटिंग सिस्टम और टेक्नोलॉजी, विभिन्न सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का उपयोग करने की ट्रेनिंग भी मिलती है।
इसे भी पढ़ें-बेहतर करियर के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Herzindagi, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों