Career Options: आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में बिजनेस एनालिटिक्स के क्षेत्र में मांग लगातार बढ़ रही है। हर इंडस्ट्री और कंपनियों को एक्सपर्ट्स की तलाश रहती है, जो उन्हें बेहतर स्ट्रैटेजिक सॉल्यूशन दे सके। दरअसल, बिजनेस एनालिटिक्स का काम फैक्ट्स और उपलब्ध डेटा का अच्छी तरह विश्लेषण कर कंपनी के लिए बिजनेस संबंधित नीतियां तैयार करना है।
जो भी महिलाएं पढ़ाई करने के बाद अगर टेक्निकल स्किल की ओर अपना करियर बनाना चाहती हैं, तो वह बिजनेस एनालिटिक्स का कोर्स कर सकती हैं। इसकी डिमांड भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में आप बिजनेस की तरफ अपना रुख कर सकती हैं। इससे आपको विदेशों में भी नौकरी पाने का मौका मिल सकता है। इसी के साथ आइए कोर्स और जॉब प्रोफाइल आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कब कर सकती हैं बिजनेस संबंधित कोर्स?
कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम के साथ बी.टेक या बी.ई कोर्स करने के लिए उम्मीदवार का फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ के साथ 12वीं में पास होना अनिवार्य है। इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं या स्नातक होना अनिवार्य है। इसके अलावा, 12वीं में इंग्लिश एक अनिवार्य विषय के रूप में होना चाहिए। साथ ही, कैंडिडेट को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं का ज्ञान होना जरूरी है। अगर आप में ये सभी योग्यता है, तो आप करियर के लिहाज से बिजनेस एनालिस्ट का चयन कर सकती हैं।
बिजनेस एनालिस्ट में टॉप कोर्स
सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बिजनेस एनालिटिक्स
बीबीए इन बिजनेस एनालिसिस
एश्योरेंस एनालिटिक्स फॉर मैनेजमेंट
बैचलर इन कम्प्यूटेशनल बिजनेस एनालिटिक्स
पीजीपी इन बिजनेस एनालिटिक्स
एमबीए इन बिजनेस एनालिटिक्स
बिजनेस एनालिस्ट में सर्टिफिकेशन
सीएफए (चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट)
एफआरएम (फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर) सर्टिफिकेट
IIBA एंट्री सर्टिफिकेट इन बिजनेस एनालिसिस (ECBA)
PMI-प्रोफेशनल्स इन बिजनेस एनालिसिस (PBA) सर्टिफिकेट
आईआईबीए एजाइल एनालिसिस सर्टिफिकेशन (AAC)
IREB-सर्टिफाइड प्रोफेशनल फॉर रिक्वायरमेंट्स इंजीनियरिंग (CPRE)
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सर्टिफिकेशन (एमबीए इन प्रोजेक्ट मैनेजमेंट)
IIBA सर्टिफिकेशन ऑफ कॉम्पिटेंसी इन बिजनेस एनालिसिस
इसे भी पढ़ें-टैटू आर्टिस्ट के रूप में बनाना है करियर, तो इन स्किल्स पर करें फोकस
भारत में बिजनेस एनालिटिक्स के लिए टॉप संस्थान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद, गुजरात
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
वीजीएसओएम, खड़गपुर, पश्चिम बंगाल
एक्सएलआरआई (XLRI), जमशेदपुर, झारखंड
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, इंदौर, मध्य प्रदेश
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, शिलांग, मेघालय
इंडियन स्कूल ऑफ बिज़नेस (ISB), हैदराबाद
एनआईटी त्रिची, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), बैंगलोर, कर्नाटक
एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई
सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे
इसे भी पढ़ें-कुकिंग में करियर बनाने के लिए कर सकती हैं ये कोर्स, देखें कहां-कहां होती है इसकी पढ़ाई
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों