herzindagi
Recycled Mobile Number Policy New User

नया SIM लेने के बाद आ रहे अनजान नंबर से फोन? जानिए इससे जुड़े नियम

अनजान नंबर व स्पैम कॉल्स से बचने के लिए हम में कई लोग नया सिम खरीदते हैं। लेकिन इसके बावजूद इन नए नंबर पर बैंक, पॉलिसी, मार्केटिंग से संबंधित कॉल्स आती है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-30, 13:57 IST

टेक्नोलॉजी के दौर में हम सभी अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं। इसके अलावा अपने फोन नंबर व मेल आईडी की मदद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अकाउंट एक्टिव करते हैं। ऐसे में फोन नंबर पर नोटिफिकेशन आते रहते हैं। इस बचने के लिए कई बार नोटिफिकेशन ऑफ कर देते हैं। इसके अलावा स्पैम कॉल या नंबर खो जाने की स्थिति में हम सभी नया सिम खरीदते हैं। लेकिन कई बार नया सिम खरीदने के बावजूद इस पर अनजान नंबर से कॉल्स आती है। ऐसे में हम सभी अक्सर यह सोचते हैं कि नया सिम लेने के बाद भी अनजान नंबर से कॉल क्यों आ रही हैं।

आपको बता दें कि इसके पीछे का कारण रिसाइकल्ड मोबाइल नंबर होता है। दूरसंचार विभाग ऑफिशियल साइट के अनुसार, टेलीकॉम कंपनिया हर साल लगभग 1 करोड़ से ज्यादा रिसाइकल्ड नंबर रिलीज करते हैं।

क्या होते हैं रिसाइकल्ड मोबाइल नंबर

Recycled Mobile Number

इसे भी पढ़ें-Phone Storage: फोन का स्टोरेज फुल हो जाने पर, आज ही अपनाए ये आसान तरीके

अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स से पहले यह समझना जरूरी है कि रिसाइकल्ड नंबर क्या होते हैं। जैसा कि नाम से जाहिर होता है कि वे नंबर जो दोबारा से चालू किए गए। आसान भाषा में समझा जाए तो ये नंबर होते हैं जिसे पहले किसी यूजर ने इस्तेमाल किया है और किसी कारणवश या रिचार्ज कराना बंद कर दिया है। ऐसे में अगर आपने रिसाइकल किए गए मोबाइल नंबर को खरीदा है तो आपके पास अनजान कॉल्स आ सकते हैं। अगर आप इस नंबर को बैंक अकाउंट या किसी अकाउंट से लिंक करवाते हैं तो उसमें भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। इसके पीछे का कारण यह है कि इससे पहले वह नंबर किसी और के अकाउंट से जुड़ा हुआ है।

जानिए क्या कहता है रिसाइकल्ड नंबर से जुड़े नियम

Recycled Mobile Number Rules

रिसाइकल्ड किए गए मोबाइल नंबर को दूरसंचार विभाग द्वारा तब तक रिलीज नहीं किया जा सकता है, जब तक सिम यूजर ने उसे 6 महीने तक लगातार इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। अगर यूजर द्वारा उस नंबर को पोर्ट कराने के लिए रिक्वेस्ट डाली गई है लेकिन वह किसी कारणवश पोर्ट नहीं हो पाया है तो टेलीकॉम आपरेटर उस नंबर को 2 महीने के बाद रिलीज कर सकते हैं। आपको बता दें, कि मोबाइल नंबर के लिए एक निश्चित रिसोर्स लोकेटर है, जिसकी वजह से एक नंबर को कई बार रिसाइकिल करना पड़ता है। ऐसे में दूरसंचार विभाग उपलब्ध मोबाइल नंबर को दोबारा इस्तेमाल करने के लिए बाध्य होना पड़ता है।

'DO NOT DISTURB' करें एक्टिव

Recycled Mobile Number rules in Hindi

9 और 8 से शुरू होने वाले मोबाइल नंबर को सबसे पहले जारी किया गया था। ऐसे में अधिकतर नए नंबर जो इन दोनों डिजिट से शुरू होते हैं वो रिसाइकल्ड नंबर होते हैं। ऐसे कस्टमर को इन दोनों डिजिट से शुरू होने वाले नए मोबाइल नंबर को लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान देने की जरूरत है, जिससे उनके पास अनजान नंबर से फोन आए। इसके लिए यूजर को अपने फोन में डीएनडी ऑप्श को एक्टिव करना होगा। ऐसा करने से आप अनजान कॉल्स से बच सकेंगे।

इसे भी पढ़ें- कहीं हैकर्स के पास तो नहीं है आपका नंबर और ई-मेल आईडी,फोन में मौजूद इस सेटिंग से करें पता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।