डाटा लीक की खबरें आज के समय में आम-बात हो गई हैं। आए दिन खबरों की मदद से यह जानकारी सामने आती है कि इस व्यक्ति का सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर मौजूद डाटा को हैक कर इन्हें डार्क वेब जैसे प्लेटफॉर्म पर बेचा जाता है। इन डाटा का इस्तेमाल लोग गलत कामों को करने के लिए करते हैं। कई बार इन डाटा का इस्तेमाल व्यक्ति को ब्लैकमेल करने के लिए भी किया जाता है।
अगर आप स्मार्टफोन यूजर है तो इस बात की संभावना है कि आपका डाटा लीक हुआ होगा। इसे चेक करना चाहते हैं तो कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर यह कंफर्म कर सकते हैं कि आपकी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर हैकर्स के पास है या नहीं।
अगर आपके Gmail पर भी कोई अनजान मैसेज या मेल आ रहा है तो उसे अनदेखा न करें। आपको अगर किसी प्रकार का भी डाउट हो रहा है तो आप गूगल पर मौजूद haveibeenpwned नाम के पेज पर विजिट करें। पेज पर क्लिक करने के तुरंत बाद आपकी स्क्रीन पर एक पेज ओपन होकर आएगा।
इसे भी पढ़ें- आखिर क्या है फर्जी स्क्रीनशॉट स्कैम? Ola और Uber की पेमेंट करने से पहले ऐसे चेक कर लें बिल
हम सभी अक्सर अपने अपने ज्यादातर अकाउंट को फोन नंबर की मदद से क्रिएट करते हैं। इसके अलावा अपने नंबर की मदद से किसी भी पेज पर अकाउंट क्रिएट करने के लिए मोबाइल नंबर रजिस्टर करते हैं। हम सभी इतनी जगह पर अपने नंबर को रजिस्टर करते हैं कि उसके बारे में भूल जाते हैं जो हमारे लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्या आपने सोचा है कि हमारे नंबर पर कंपनी, अलग-अलग साइड के कॉल या मैसेज क्यों आते हैं। इसकी वजह नंबर का अलग-अलग जगह पर रजिस्टर होता है। ऐसे में यह जानने के लिए कि आपका नंबर हैक है या नहीं इसके लिए आप haveibeenpwned पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक कर अपने नंबर को डालें और क्लिक करके चेक करें कि आपका मोबाइल हैक या नहीं।
इसे भी पढ़ें-जानिए क्या है कॉल फॉरवर्डिंग फीचर? जिसे सरकार ने बंद करने का लिया है फैसला
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।