herzindagi
banking rules in india

इन गलतियों को कभी ना करें वरना बंद हो जाएगा अकाउंट

डिजिटल इंडिया के इस दौर में हम सभी बैंक नहीं जाते हैं, ऐसे में कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए वरना आपका अकाउंट हो जाएगा बंद।
Editorial
Updated:- 2022-11-03, 16:17 IST

डिजिटल इंडिया आने के बाद से ही हम बैक नहीं जाते हैं। अब तो हमें अपना अकाउंट खुलवाने के लिए भी बैंक नहीं जाना होता है। हम घर में बैठे ही अपना बैक खुद से खोल सकते हैं। ऐसे में हमें बैंक से जुड़े कुछ नियम के बारे में अभी से ही जान लेना चाहिए। वरना आगे जाकर हमें परेशानी झेलना पड़ेगा।

कई बार लोग बैंक खाता खुलवाने के बाद उसमें किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं। ऐसा करने से उनका बैंक अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बैंक से जुड़ी कुछ नियमों के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आपका अकाउंट कभी भी बंद नहीं होगा।

जानें अकाउंट कैसे होता है इनएक्टिव

saving account

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार अगर इस बैक में आपका अकाउंट है तो 2 साल के अंदर आप इस बैंक में पैसे नहीं डालते है या फिर निकालते है तो आपका अकाउंट इनएक्टिव में चला जाएंगा। अगर आपका अकाउंट इनएक्टिव में जाता है तो आप पूरे 10 साल तक इस अकाउंट से पैसे नहीं निकाल पाएंगे। ऐसा करने से पहले बैक आपकी अनुमति भी लेता है।

इसे जरूर पढ़ें-जानिए सेविंग्स अकाउंट होल्डर की मृत्यु के बाद कैसे मिलते हैं पैसे?

दस साल तक नहीं निकाल पाएंगे पैसे

आपको बता दे कि इनएक्टिव में अगर आपका अकाउंट चला गया है तो आपके अकाउंट में जमा पैसा और उसका ब्याज एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में चला जाता है। इसके अलावा आपका खाता दस साल तक इनऑपरेटिव खाते में रहता है और आप इससे कोई ट्रांजैक्शन नहीं कर पाते है।

इसे जरूर पढ़ें-व्हाट्सएप से लिंक हो गया है बैंक अकाउंट तो ऐसे करें रिमूव

अकाउंट का उपयोग नही करते है तो बंद करवा दे

अगर आप अपने किसी भी अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप उस बैक अकाउंट को बंद करवा दे। कई लोग होते है जिनके पास एक से अधिक अकाउंट होता है और वह उस खाते को मेन्टेन नहीं कर पाते है। ऐसे में आपको करना र्सिफ इतना है कि आप बीच- बीच में उस अकाउंट का इस्तेमाल करते रहे, ताकि वह चालू रह सकें।

अकाउंट बंद करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल

अगर आप सेविंग अकाउंट बंद करवा रहे हैं तो उसका स्टेटमेंट जरुर डाउनलोड कर ले। सेविंग अकाउंट बंद करने से पहले अपने खाते में जमा राशि को जरूर चेक कर लें। क्योंकि अगर बैलेंस निगेटिव में होगा तो आप उस खाते को बंद नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आपको खाते में पैसा जमा करना होगा और फिर बैंक के शुल्क का भुगतान कर ही बंद करना होगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

Image Credit : Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।