UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार जो ग्राम विकास अधिकारी और अन्य पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 416 पदों को भरा जाएगा। पंजीकरण प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी और 15 मई, 2025 को बंद होगी। सुधार विंडो 18 मई को खुलेगी और 20 मई, 2025 को बंद होगी। लिखित परीक्षा 27 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के कुल कितने पदों पर निकली भर्ती
- सहायक समीक्षा अधिकारी: 3 पद
- निजी सहायक: 3 पद
- सहायक अधीक्षक: 5 पद
- राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी): 119 पद
- राजस्व उप निरीक्षक (लेखपाल): 61 पद
- ग्राम विकास अधिकारी: 205 पद
- ग्राम पंचायत विकास अधिकारी: 16 पद
- रिसेप्शनिस्ट: 3 पद
- सहायक रिसेप्शनिस्ट: 1 पद
पात्रता मापदंड (UKSSSC Group C Recruitment 2025 Qualification)
जो उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनके पास भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से एक विषय के रूप में समाजशास्त्र के साथ स्नातक उपाधि या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त हो। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु-सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष होनी चाहिए। उपरोक्त सभी पदों हेतु आयु गणना निश्चायक तिथि 01जुलाई, 2025 है।
आवेदन शुल्क (UKSSSC Recruitment 2025 Registration Fees)
उत्तराखंड के अनारक्षित/ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग वर्ग के लिए 150 रुपये है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए।
आवेदन कैसे करें (How To Apply UKSSSC Group C Recruitment 2025)
- यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध यूकेएसएसएससी ग्रुप सी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा।
- एक बार आपका पंजीकरण हो जाए तो आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Herzindagi, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों