UKSSSC Group C Registration Date: 12वीं पास करने के बाद अधिकतर छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्रुप सी पदों पर भर्ती निकाली गई है। बता दें कि UKSSSC ग्रुप सी के पदों के लिए चयन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की है, जिसमें कुल 241 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवार 28 फरवरी तक sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको ग्रुप सी आवेदन करने के लिए योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, सिलेक्शन प्रोसेस और आयुसीमा के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।
यूकेएसएसएससी ग्रुप सी मुख्य तिथि और आयु सीमा 2025
UKSSSC ने ग्रुप सी के पदों पर आवेदन करने वाले योग्य उम्मीदवार की उम्र 18 से 42 वर्ष की बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार 28 फरवरी, 2025 तक अपने आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन विंडो 6 फरवरी, 2025 से खोल दी गई है। यूकेएसएसएससी ग्रुप सी परीक्षा 20 अप्रैल, 2025 को आयोजित कराई जाएगी।
- पंजीकरण की तारीख- 6 फरवरी 2025
- यूकेएसएसएससी आवेदन पत्र की अंतिम तिथि- 28 फरवरी 2025
- परीक्षा तिथि- 20 अप्रैल 2025
इसे भी पढ़ें-CUET 2025 Registration: किस तारीख तक कर सकते हैं सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन?
यूकेएसएसएससी ग्रुप सी कितने पदों पर निकली भर्ती
यूकेएसएसएससी ग्रुप सी पदों पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार के पास 12वीं का रिजल्ट, डिप्लोमा, बीएससी और स्नातकोत्तर डिग्री होनी जरूरी है। यूकेएसएसएससी ग्रुप सी के कुल 241 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इन पदों में सहायक कृषि अधिकारी,फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला सहायक, प्रतिरूप सहायक, वैज्ञानिक सहायक, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक आदि पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी (उत्तराखंड) के छात्रों को 300 रुपये देने होंगे। वहीं एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस (उत्तराखंड) और दिव्यांग अभ्यर्थी (उत्तराखंड) को 150 रुपये भुगतान करना होंगे।
यूकेएसएसएससी ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले यूकेएसएसएससी की ऑफिशिसल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद यूकेएसएसएससी ग्रुप सी ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां पर वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- पंजीकरण पूरा होने के बाद प्राप्त क्रेडेंशियल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉग इन करें।
- शैक्षिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके आवेदन पत्र भरें।
- इसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड जैसे फोटो और हस्ताक्षर करें।
- अब आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करने से पहले आवेदन फॉर्म को दोबारा से चेक करें।
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद कंफर्म पेज को डाउनलोड कर प्रिंट आउट करा लेंष पुष्टिकरण पृष्ठ को डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
इसे भी पढ़ें-क्या RTI के तहत सरकारी एग्जाम की आंसर शीट देख सकते हैं? जान लीजिए पूरा प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों