सूचना का अधिकार(RTI) अधिनियम 2005 के तहत, शिक्षार्थियों को यूनिवर्सिटी, स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी परीक्षाओं की मूल्यांकित आंसर शीट तक पहुंचने का अधिकार मिलता है। अगर आपको अनफेयर मार्किंग, आंसर छूट जाने या मूल्यांकन में गलतियां होने का संदेह है, तो आप आरटीआई दाखिल करके अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की कॉपी प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि, अभी तक कई लोगों को इस बात का पता नहीं है कि वे इस कारण से भी आरटीआई दाखिल कर सकते हैं। कई बार शिक्षार्थियों को RTI को दाखिल करने का सही तरीका नहीं पता होता है, जिसकी वजह से उनके आवेदन को खारिज कर दिया जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में एग्जाम की मूल्यांकित आंसर शीट के लिए RTI कैसे दाखिल करें, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या आरटीआई के तहत, मूल्यांकित आंसर शीट पा सकते हैं?
जी हां, साल 2011 में CBSE बनाम आदित्य बंदोपाध्याय के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था कि उत्तर पुस्तिकाएं RTI के तहत information हैं और छात्रों को उन्हें देखने का अधिकार है। हालांकि, अगर परीक्षा किसी प्राइवेट इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित की जाती है, तो वहां RTI सीधे लागू नहीं हो सकता है।
आरटीआई के तहत, कौन-से एग्जाम की आंसर शीट देखी जा सकती है?
स्कूल और बोर्ड परिक्षाएं-
सीबीएसई, आईसीएसई, राज्य बोर्ड (यूपी बोर्ड, महाराष्ट्र बोर्ड आदि)
यूनिवर्सिटी परीक्षाएं-
डीयू, जेएनयू, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम, इग्नू और अन्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय
सरकारी भर्ती परीक्षाएं-
यूपीएससी (आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, एनडीए, सीडीएस)
एसएससी (सीजीएल, सीएचएसएल, एमटीएस)
आईबीपीएस (बैंक पीओ, क्लर्क, एसओ)
राज्य पीएससी परीक्षा
रेलवे (आरआरबी एनटीपीसी, ग्रुप डी)
यूजीसी नेट, सीएसआईआर नेट, गेट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं नीट, जेईई (मेन्स और एडवांस), क्लैट, कैट, एम्स आदि।
इसे भी पढ़ें - क्या पति की सैलरी जानने के लिए पत्नी फाइल कर सकती है RTI
एग्जाम की मूल्यांकित आंसर शीट पाने के लिए ऑनलाइन आरटीआई कैसे दायर करें?
स्टेप 1-
सबसे पहले परीक्षा आयोजित करने वाले अथॉरिटी की पहचान करें। उदाहरण के तौर पर- CBSE बोर्ड परीक्षाओं के लिए CBSE बोर्ड को RTI फाइल करें। UPSC परीक्षाओं के लिए UPSC को RTI फाइल करें।
स्टेप 2-
केंद्र सरकार की परीक्षाओं के लिए https://rtionline.gov.in/ पोर्टल पर जाएं।
स्टेट बोर्ड्स या विश्वविद्यालयों के लिए संबंधित स्टेट RTI पोर्टल या विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 3-
आपको RTI लिखते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
सबसे पहले अपना पूरा नाम, पता, कॉन्टैक्ट नंबर और ईमेल आईडी। फिर परीक्षा का नाम, रोल नंबर और परीक्षा की तारीख लिखनी होगी। इसके बाद, आपको मूल्यांकित आंसर शीट की कॉपी पाने के लिए एप्लीकेशन लिखनी होगी। आखिरी में, 10 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। RTI लिखने के लिए आप कागज की शीट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको आवेदन 500 शब्दों से ज्यादा नहीं लिखना होगा।
शिक्षार्थी RTI अधिनियम के तहत क्या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?
- एग्जाम के लिए कट-ऑफ मार्क्स
- मूल्यांकित आंसर शीट की सर्टिफाइड कॉपी
- आंसर शीट चेक करने का समय और स्थान
- एप्लीकेंट द्वारा मिले अंक
- मूल्यांकन के लिए Evaluators को दी जाने वाली आंसर गाइड
- आंसर शीट का पुनर्मूल्यांकन चाहने वाले छात्रों की संख्या
स्टेप 4-
आप 10 रुपये आरटीआई फी का भुगतान ऑनलाइन, इंडियन पोस्टल ऑर्डर, डिमांड ड्राफ्ट के जरिए भी कर सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप आंसरशीट की फोटो कॉपी मांग रहे हैं, तो 2 रुपये प्रति पेज Postal charges लगते हैं।
स्टेप 5-
आरटीआई जमा करने के बाद, एप्लीकेशन को ट्रैक करने के लिए RTI Registration Number को नोट करना जरूरी है। अगर आपने ऑनलाइन आरटीआई दाखिल किया है, तो ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं। आमतौर पर आपकी अपील प्राप्त करने के 30 दिनों के भीतर जवाब मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें - एक देश एक स्टूडेंट आईडी, हर छात्र के लिए बड़े काम की चीज है ये 12 अंक का पहचान पत्र! मिलेंगे ढेरों फायदे
क्या करना होगा अगर आपको RTI का जवाब नहीं मिलता है?
अगर 30 दिन बीत चुके हैं और आपको किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली है, तो यह माना जाता है कि लोक सूचना अधिकारी ने आपको जानकारी देने से इनकार कर दिया है। आप इसके खिलाफ 30 दिनों के भीतर PIO से वरिष्ठ अधिकारी के पास अपील कर सकते हैं। पहली अपील 30 दिनों के भीतर की जानी चाहिए। दूसरी अपील 90 दिनों के भीतर चीफ इन्फॉर्मेशन कमीशन के पास दूसरे अपीलीय अधिकारी के फैसले के खिलाफ दायर की जा सकती है। हालांकि, Chief Information Commission का निर्णय ही आखिरी होता है।
RTI लिखने का सैंपल
सेवा में,
लोक सूचना अधिकारी,
एग्जाम अथॉरिटी का नाम
एग्जाम अथॉरिटी का पता
विषय- आरटीआई अधिनियम, 2005 के तहत उत्तर पुस्तिका के लिए अनुरोध
आदरणीय महोदय/महोदया.
मैंने [दिनांक] को आयोजित [परीक्षा का नाम] में रोल नंबर [आपका रोल नंबर] के साथ भाग लिया था। सीबीएसई बनाम आदित्य बंदोपाध्याय (2011) में सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार, मैं आरटीआई अधिनियम के तहत अपनी उत्तर पुस्तिका की प्रमाणित प्रति का अनुरोध करता हूं।
मैंने [ऑनलाइन भुगतान/डीडी] के माध्यम से निर्धारित आरटीआई शुल्क 10 रुपये का भुगतान किया है। कृपया अनुरोधित उत्तर पुस्तिका मेरे ईमेल/डाक पते पर उपलब्ध कराएं।
धन्यवाद!
सादर,
नाम
कॉन्टैक्ट नंबर
पता
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों