इंस्टाग्राम का जमाना है। छोटे-बड़े, बुजुर्ग, महिलाएं हर वर्ग, हर उम्र के लोग इंस्टाग्राम चलाते हैं। कुछ लोगों ने इंस्टाग्राम रील्स के जरिए इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है कि आज वह बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। आज के वक्त में इंस्टाग्राम कमाई का जरिया बन चुका है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसके भी अच्छे फॉलोअर्स हों, लाखों लोगों तक उनकी भी रीच हो, हालांकि लाख कोशिशों के बाद भी रील्स पर लाइक और व्यूज नहीं आते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो चिंता छोड़ दें, क्योंकि हम आपको ऐसा ट्रिक बता रहे हैं जिससे आपकी रील्स लाखों लोग देख पाएंगे।
दरअसल इंस्टाग्राम रील्स के वायरल होने के पीछे टाइम का बड़ा हाथ होता है। कुछ खास वक्त पर रील्स अपलोड करने से आपके पोस्ट पर रीच अच्छी आ सकती है। आइए जानते हैं।
रील वायरल करने के लिए अपनाएं यह ट्रिक
- भारत के टाइम टेबल के मुताबिक अगर आप 7 से 9 के बीच रील पोस्ट करते हैं तो इस वक्त आपको ढेरों लाइक्स मिल सकते हैं। यह ऐसा वक्त होता है जब लोग अपना सोशल मीडिया फीड जरूर चेक करते हैं।
- वहीं दोपहर के 12 से 2 बजे तक भी पोस्ट करना फायदेमंद होता है। क्योंकि इस वक्त पर ऑफिस के ज्यादातर लोग लंच पर होते हैं और फोन का इस्तेमाल जरूर करते हैं।
- शाम के 6-8 बजे के बीच भी पोस्ट करना प्रभावी हो सकता है। यह वक्त चाय नाश्ते का होता है और खासकर जो लोग ऑफिस से फ्री होते हैं वह इसी वक्त पर सोशल मीडिया अकाउंट चेक करते हैं।
यह भी पढ़ें-गाड़ियों में टैंक फुल होते ही कैसे बंद हो जाता है ऑटोमेटिक पेट्रोल गिरना?
- इसके अलावा आप रात के 11 से 12 के बीच भी रील पोस्ट कर सकते हैं,ज्यादातर लोग सोते वक्त भी अपना सोशल मीडिया अकाउंट चेक करते हैं।
- वहीं वीकेंड पर भी पोस्ट करना प्रभावी हो सकता है। इस दिन लोग काम से छुट्टी पर रहते हैं और खाली समय में सोशल मीडिया देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
- इसके अलावा आप आप इंस्टाग्राम इंसाइट के जरिए भी अपने ऑडियंस का पता लगा सकते हैं। यहां पर आप देख सकते हैं कि आपकी ऑडियंस सबसे ज्यादा कब एक्टिव होती है, इस हिसाब से आप रील डाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें-WhatsApp अकाउंट बैन होने पर न हों परेशान, इन स्टेप्स को करें फॉलो
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit-Freepik
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों