herzindagi
image

Cheapest Universities In USA: अमेरिका की किन यूनिवर्सिटी से आप कम पैसे में ही कर सकते हैं अच्छी पढ़ाई? देखिए डिटेल्स

अमेरिका, वैसे तो महंगी पढ़ाई के लिए मशहूर है, लेकिन यहां कई शिक्षण संस्थान ऐसे भी हैं जो बेहद कम फीस में अच्छी पढ़ाई की सुविधाएं देते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-10-05, 08:00 IST

Cheap Universities in USA: अमेरिका, हमेशा से ही पढ़ाई के लिए अवव्ल रहा है। हर छात्रों के लिए विदेश जाकर पढ़ाई करने के लिए यूएसए उनकी पहली पसंद होती है। अमेरिका का रहन-सहन और वहां के महंगे व नामी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करना लगभग हर छात्रों का सपना होता है। हालांकि, अमेरिका की यूनिवर्सिटी की फीस काफी महंगी होती है, जिसकी वजह से तमाम छात्र किसी और देश या शहर की यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने को मजबूर हो जाते हैं।

अगर, आपका सपना भी अमेरिका जाकर पढ़ाई करने का है, लेकिन एडमिशन और कोर्स का खर्च काफी ज्यादा लगता है, तो ऐसा नहीं है। दरअसल, सबसे महंगे शिक्षण संस्थानों वाले इस देश में भी कुछ सस्ते शिक्षण संस्थान मौजूद हैं, जहां से छात्र कम पैसे में बेहतरीन पढ़ाई कर सकते हैं। यहां हम आपको अमेरिका के कुछ यूनिवर्सिटी के बारे में बताएंगे, जहां की फीस 10 लाख रुपये से भी कम है। तो आइए यूएसए में पढ़ाई के लिए सबसे सस्ते शिक्षण संस्थाओं के बारे में जानते हैं।

डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी

Dakota university

अमेरिका के साउथ डकोटा राज्य में स्थित डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी एक सरकारी यूनिवर्सिटी है। साल 1881 में स्थापित यह यूनिवर्सिटी यूएसए के सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में से एक है। यहां कामकाजी, पेशेवरों और ग्रहणियों के लिए ऑनलाइन कोर्सेज उपलब्ध हैं। बात इस यूनिवर्सिटी की ट्यूशन फीस की करें तो यह लगभग 5 लाख रुपये है।

ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी

अमेरिका के यूटाह राज्य में मौजूद ब्रिंघम यूनिवर्सिटी भी काफी चर्चित है और यहां पर कई भाषाओं की पढ़ाई की होती है। इस यूनिवर्सिटी में कुल 62 भाषाओं में पढ़ाई करवाई जाती है। करीब 550 एकड़ में फैली ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट की फीस लगभग 11 लाख रुपये लगती है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट के लिए आपको 14 लाख रुपये का खर्च आ सकता है।

कैलियफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी

callifornia state university

अमेरिका के सैन बर्नाडिनो में मौजूद कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी एक पब्लिक यूनिवर्सिटी है, जहां ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के साथ-साथ ऑनलाइन कोर्सेज की पढ़ाई भी जाती है। यहां से आप एशियन स्टडीज, क्रिमिनल जस्टिस, बायोलॉजी, अरबी और आर्ट्स व हिस्ट्री जैसे विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी में बैचलर्स की फीस लगभग 15 लाख रुपये और मास्टर्स की लगभग 13 लाख रुपये है।

इसे भी पढ़ें- HZ Educate: ब्राइट फ्यूचर के लिए कैंडिडेट्स के पास जरुर होने चाहिए ये 7 डिजिटल स्किल्स, आप भी जानें

अर्कांसस स्टेट यूनिवर्सिटी

अमेरिका की यह यूनिवसिटी देश की सबसे सस्ती यूनिवर्सिटी में से एक है। यहां पर 160 से ज्यादा विषयों में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री की पढ़ाई कराई जाती है। खास बात यह है कि इस यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन माध्यम से भी ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स किया जा सकता है। बैचलर्स कोर्स की फीस करीब 8 लाख रूपये है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में कुल 6 लाख का खर्च हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-  स्वीमिंग पूल, जिम और वर्ल्ड क्लास एजुकेशन ही नहीं, इन कारणों से भी देश के सबसे महंगे स्कूलों में शुमार है सिंधिया स्कूल

साउथ ईस्ट मिसौरी स्टेट यूनिवर्सिटी

University

अमेरिका के मिसौरी राज्य में मौजूद यह यूनिवर्सिटी पढ़ने के नए तरीकों और क्वालिटी एजुकेशन के लिए जानी जाती है। इस विश्वविद्यालय में 200 से ज्यादा विषयों की पढ़ाई होती है। यहां बैचलर्स की पढ़ाई के लिए स्टूडेंट को लगभग 14 लाख रुपये फीस लगती है। वहीं, मास्टर्स की पढ़ाई के लिए कैंडिडेट को बतौर फीस 11 लाख रुपये तक चुकाने होते हैं। 

इसे भी पढ़ें-  Duration of MBBS in USA: भारत से कैसे अलग है अमेरिका में MBBS की पढ़ाई? जानें कितने सालों में पूरा होता है कोर्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।