​तिरुपति मंदिर के पुजारियों को कितनी मिलती है सैलरी? हाई-प्रोफाइल जॉब्स से भी ज्यादा होती है कमाई

What is The Salary of a TTD Priest: तिरुपति बालाजी मंदिर पूरे भारत में बहुत मशहूर है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां काम करने वाले पुजारियों की सैलरी कितनी है? आइए जानें, तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारियों की सैलरी कितनी है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-12, 11:09 IST
What is The Salary Of a TTD Priest

What Is The Monthly Income of Tirupati Temple Priests: तिरुपति बालाजी मंदिर भारत के सबसे मशहूर आस्था केंद्रों में से एक है। सदियों से ही तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर का धार्मिक प्रबंधन चार परिवार कर रहे हैं। मंदिर में सुबह से लेकर शाम तक चलने वाले सभी धार्मिक अनुष्ठान इसी परिवार द्वारा संभाले जाते हैं। बता दें कि मंदिर में कुल 58 पुजारियों का स्टाफ काम करता है।

जिस तरह से तिरुपति बालाजी मंदिर चर्चाओं में बना रहता है, उसी तरह से यहां के पुजारियों की सैलरी भी सुर्खियों में बनी रहती है। आमतौर पर लोगों को लगता है कि सरकारी या कॉर्पोरेट सेक्टर में नौकरी करने वालों को ही ज्यादा सैलरी मिलती है, लेकिन तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारियों की सैलरी जानने के बाद आपका यह विचार बदल जाएगा। आइए जानें, तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारियों की सैलरी कितनी है?

तिरुपति मंदिर को संभालते हैं ये 4 परिवार

तिरुपति मंदिर को सालों से 4 पुजारी परिवार संभालते आ रहे हैं। इन पुजारी परिवारों का नाम पैडिपल्ली, गोल्लापल्ली, पेद्दिन्ति और तिरुपतम्मा है। ये चार परिवार ही पीढ़ियों से तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के सभी अनुष्ठान संभालता आ रहा है। ये परिवार खूब शानो-शौकत के साथ रहता है।

तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारियों की सैलरी

Salary of priests of Tirupati Balaji temple

तिरुपति मंदिर का संचालन तिरुमला तिरुपति देवस्थानम्स (TTD) द्वारा किया जाता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुपति मंदिर के वंशानुगत प्रधान अर्चक (मुख्य पुजारी) को 82,000 रुपये की सैलरी दी जाती है। वहीं, यहां के सीनियर पुजारियों को करीब 52,000 रुपये तक का वेतन मिलता है। इसके अलावा, यहां के गैर-वंशानुगत पुजारियों को उनके एक्सपीरियंस के आधार पर 30,000 से 60,000 रुपये तक की सैलरी दी जाती है।

पुजारियों को मिलते हैं ये भत्ते और सुविधाएं

Priests get these allowances and facilities

  • न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारियों को रहने के लिए घर भी दिया जाता है।
  • इसके अलावा, पुजारियों को कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं।
  • पुजारियों के परिवारों का स्वास्थ्य से जुड़ा खर्च भी टीटीडी ही उठाता है। टीटीडी का खुद का एक आधुनिक अस्पताल भी है।
  • पुजारियों को तय उम्र सीमा के बाद रिटायरमेंट भी दिया जाता है। इसके साथ ही, उन्हें रिटायरमेंट बेनेफिट्स भी मिलते हैं।

साल 2010 तक थी इतनी सैलरी

एबीपी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2010 में TTD बोर्ड ने पुजारियों की सैलरी में बढ़ोतरी की थी। साल 2010 से पहले तक मुख्य पुजारियों की सैलरी 55,000 रुपये और जूनियर अर्चकों की 30,000 रुपये प्रति माह हुआ करती थी।

यह भी देखें- Tirupati Temple Mysterious Facts: तिरुपति बालाजी से जुड़े ये रहस्य, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए इन घटनाओं की गुत्थी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP