सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने महिलाओं के लिए बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकाली हैं। दरअसल कंपनी ने प्रतिभावान और अनुभवी महिलाओं के लिए रिबेगिन प्रोजेक्ट की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी अनुभवी महिलाओं को बेहतर मौका देने जा रही हैं। बता दें कि कंप्यूटर साइंस के ग्रेजुएट और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम कर रही महिलाओं के लिए यह शानदार मौका है। अनुभवी महिलाएं अपने करियर को और बेहतर बनाने के लिए यहां अप्लाई कर सकती हैं।
टीसीएस इस भर्ती को निकालने के बाद कुछ जरूरी बातों का भी जिक्र किया है। कंपनी के अनुसार- '''प्रतिभा और क्षमता हमेशा बनी रहेगी और रिबेगिन प्रोजेक्ट प्रतिभाशाली अनुभवी महिलाओं के लिए एक अवसर है। इसके जरिए वे खुद को प्रेरित कर सकती हैं और खुद को एक अलग पहचान बनाने के लिए चुनौती दे सकती हैं।'' वहीं टीसीएस ने यह वैकेंसी भारत के सभी शहरों की अनुभवी महिलाओं के लिए निकाला है। कंपनी उनकी योग्यता और अनुभव को देखते हुए संपर्क करेगी।
टीसीएस में काम करने के लिए महिलाओं के पास स्किल और टेक्नोलॉजी के फील्ड में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। जो भी महिला कैंडिडेट्स इस इंटरव्यू में शामिल होंगी, उनके पास कंप्यूटिंग और कंप्यूटर भाषाओं में अच्छी समझ होनी चाहिए। इसके अलावा महिलाओं को निम्न स्ट्रीम में भी योग्यता होनी चाहिए। अगर इन स्ट्रीम की जानकारी है तो आप इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के लिए आवेदन कर सकते हैं। (लर्निंग कोर्सेस)
इसे भी पढ़ें: NDA की परीक्षा में महिलाएं भी होंगी शामिल, सुप्रीम कोर्ट ने लिया फैसला
इसे भी पढ़ें:आपका स्मार्टफोन कहीं हैक तो नहीं हुआ? इन 6 तरीकों से लगाएं पता
नौकरी के इच्छुक कैंडिडेट्स को अपने संबंधित क्षेत्रों में कम से कम 2 से 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार के पास कम से कम स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री (पूर्णकालिक) होना चाहिए। एक बार कैंडिडेट्स का चयन हो जाने के बाद, उन्हें उनके रजिस्टर मेल आईडी पर कॉल लेटर भेज दिए जाएंगे।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।