राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानी RSMSSB ने हाल ही में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है और 2 हजार से ज्यादा नई वैकेंसी अनाउंस की है। RSMSSB की नई वैकेंसी के तहत जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंटेंट असिस्टेंट के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए 8 जनवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 फरवरी 2025 तक, ऑफिशियल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कुल 2600 वैकेंसी निकाली है। जिसमें से जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर 2200 और अकाउंटेंट असिस्टेंट के पद पर 400 नियुक्तियां की जाएंगी। वैकेंसी किस विभाग में होगी और अनुसूचित-गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए कितनी नियुक्तियां इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: केनरा बैंक में निकली इस पद के लिए वैकेंसी, जानें क्या है एप्लीकेशन की लास्ट डेट और अन्य डिटेल्स
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की नई वैकेंसी में आवेदन करने वाले जनरल/OBC (क्रीमी लेयर) उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस जमा करानी होगी। OBC (नॉन-क्रीमी लेयर), EWS, SC, ST, PWD को 400 रुपये फीस जमा करानी होगी। वहीं अगर फॉर्म में कोई गलती हो जाती है और उसे सुधारना चाहते हैं, तो उसके लिए अलग से 300 रुपये फीस जमा करानी होगी।
इसे भी पढ़ें: DSSSB ने 400 से ज्यादा PGT पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें क्या है आवेदन की आखिरी तारीख और योग्यता
जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट और अकाउंटेंट असिस्टेंट वैकेंसी की चयन प्रक्रिया में पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि की प्रक्रिया की जाएगी।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, RSMSSB JTA एग्जाम की तारीख 18 मई 2025 है। वहीं, RSMSSB अकाउंटेंट असिस्टेंट एग्जाम की तारीख 16 जून 2025 तय की गई है।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, बोर्ड की वेबसाइट पर ही अपलोड किया जाएगा। ऐसे में वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेटेड रहने की सलाह दी जाती है। (इन टिप्स की मदद से इंटरव्यू में बढ़ सकता है कॉन्फिडेंस)
RSMSSB जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट एग्जाम में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे। जिनका जवाब देने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा। वहीं गलत जवाब होने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है, एक गलत जवाब पर 1/3 मार्क्स काटे जा सकते हैं।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।