herzindagi
PM Internship Scheme 2025

PM Internship Scheme 2025: कॉर्पोरेट की दुनिया का लेना चाहते हैं अनुभव, इंटर्नशिप योजना के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं आवदेन

PM Internship Scheme 2025: अगर आप भी एक छात्र हैं और इंटर्नशिप करना चाहते हैं, तो आपको पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अप्लाई करना चाहिए। इसके एप्लीकेशन की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है। आइए जानें, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए कैसे अप्लाई करें? 
Editorial
Updated:- 2025-04-10, 14:03 IST

PM Internship Scheme 2025 Application Last Date: अगर आप भी एक छात्र हैं, तो ये खबर आपके लिए बहुत फायदे की साबित हो सकती है। आप अपनी छुट्टियों में अगर इंटर्नशिप करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए। जो स्टूडेंट्स इसके लिए अब तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं, अब वो इसके लिए पंजीकरण करवा सकते हैं। दरअसल, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने पीएम इंटर्नशिप योजना 2025  के लिए लास्ट एप्लीकेशन डेट को बढ़ा दिया है। अगर आप भी सरकार की इस इंटर्नशिप योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए तुरंत अप्लाई करना चाहिए। आइए जानें, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए कैसे अप्लाई करें? पीएम इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख क्या है?

यह भी देखें- PM Internship Scheme 2024: पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए ऐसे करें आवेदन? जानें योग्यता और इस स्कीम से जुड़ी अहम बातें

पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 की लास्ट डेट क्या है?

What is the last date for PM Internship Scheme 2025

अगर आपने अब तक पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए अप्लाई नहीं किया है, तो आप अब इसके लिए 15 अप्रैल तक पंजीकरण करवा सकते हैं। इच्छुक और योग्य स्टूडेंट के लिए इसका तारीख बढ़ा दी गई है। इस योजना के तहत कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों को कॉर्पोरेट कल्चर का हिस्सा बनने का मौका दिया जाता है। इस योजना का हिस्सा बनने वाले छात्रों को मासिक सहायता के तौर पर स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की थी घोषणा

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के सेंट्रल बजट में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की घोषणा की थी। फाइनेंस मिनिस्टर ने इस योजना का उद्देश्य बताते हुए अपने बजट भाषण में कहा था कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम से 21 से 24 वर्ष के युवाओं को मुफ्ट में कॉर्पोरेट जगत का हिस्सा बनने का एक अवसर मिलेगा। 

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए कैसे अप्लाई करें?

  • पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर विजिट करना होगा।
  • होमपेज पर आपको रजिस्टर लिंक मिलेगा। अब अगले पेज पर पंजीकरण विवरण भरें और सबमिट करें। 
  • इसके बाद, पोर्टल पर आपके द्वारा भरी गई, जानकारी के आधार पर आपका रिज्यूमे बन जाएगा। 
  • अब आपको 5 अलग-अलग तरह की इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना है। लास्ट में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • इस योजना के तहत स्टूडेंट्स को 5,000 रुपये मंथली स्टाइपेंड दिया जाएगा। 

पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए पात्रता 

Eligibility for PM Internship Scheme

  • अप्लाई करने वाले की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • अप्लाई करने वाला स्टूडेंट कहीं भी फुल टाइम नौकरी ना करता हो।
  • न्यूनतम योग्यता 10वीं पास रखी गई है। इसके लिए IIT, IIM या CA/CMA जैसे प्रोफेशनल डिग्रीधारक भी आवेदन कर सकते हैं। 
  • परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक ना हो। 

यह भी देखें- इस इंटर्नशिप स्कीम से ग्रेजुएट युवाओं को मिलेंगे हर महीने 8 हजार रुपये, ऐसे करें अप्लाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।