NPCIL Recruitment 2024 Application Process And Eligibility: परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में नौकरी करने की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए गुड न्यूज है। भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से नरौरा परमाणु विद्युत केंद्र में कई पदों पर भर्ती निकाली है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, नर्स-ए कटेगरी-1 स्टाइपेंड्री ट्रेनी/ साइंटिफिक असिस्टेंट कैटेगरी-2 स्टाइपेंडरी ट्रेनी और एक्स-रे टेक्निशियन-सी के लिए कुल 74 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर वीजिट करके फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। आइए अब इसकी योग्यता और अप्लाई करने की एक-एक स्टेप बताते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन? (NPCIL Recruitment 2024 Eligibility)
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता व मानदंडों के बारे में जानने के लिए एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन की जांच जरूर कर लेनी चाहिए। हर पदों के लिए अलग-अलग योग्यता और क्वालिफिकेशन आदि निर्धारित की गई है। आप NPCIL Recruitment 2024 Notification पर क्लिक करके डायरेक्ट अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
कैसे करें आवेदन? (NPCIL Recruitment 2024 How To Apply)
- NPCIL के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाना है।
- इसके बाद, राइट साइड के ऊपर कॉर्नर पर दिख रहे तीन लाइनर पर क्लिक करें।
- यहां से करियर सेक्शन में जाकर एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।
- यहां आपको इस भर्ती से संबंधित एक विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करना है।
- इस पेज पर जाने के बाद उम्मीदवारों को पहले 'नवीन पंजीकरण हेतु क्लिक करें' लिंक के माध्यम से पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- फिर आपको एक लॉग-इन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।
- इसकी मदद से लॉग-इन करके उम्मीदवार संबंधित पद के लिए अपना एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।
- अंत में आपको निर्धारित शुल्क 150 रुपये का भुगतान करके फाइनल सबमिट कर देना है।
- हालांकि, आप डायरेक्ट भर्ती पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं।
- फॉर्म भरने के बाद आप इसका पीडीएफ अपने फोन में सेव करके इसे प्रिंट भी निकाल लें, ताकि भविष्य के लिए काम आने पर आपको परेशान न होना पड़े।
कब तक कर सकेंगे आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार इसकी आखिरी तारीख 5 अगस्त 2024 तक फॉर्म भर सकते हैं। इसके बाद आवेदन की लिंक बंद कर दी जाएगी। अगर आप एनपीसीएल में नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।
इसे भी पढ़ें-बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा में होने वाले हैं शामिल, तो इन बातों का रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों