India Post GDS Recruitment 2024: ग्रामीण डाक सेवकों के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कौन और कब तक कर सकता है आवेदन

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों के लिए 44 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 5 अगस्त तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

Gramin dak sevak bharti

India Post GDS Recruitment 2024: भारतीय डाक विभाग ने 44 हजार से अधिक ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू कर दी गई है। बते दें, यह आवेदन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा। इसके लिए आप आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.cept.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है। आइए अब हम आपको योग्यता से लेकर आवेदन की प्रक्रिया और फीस तक इस वैकेंसी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

कैसे करें आवेदन? (India Post Office GDS Recruitment 2024 Application Process)

post office gds recruitment

इंडियन पोस्ट ऑफिस ने ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया के 3 चरण बनाए हैं। इनमें पंजीकरण, आवेदन और भर्ती शुल्क का भुगतान करना शामिल है। इन तीनों चरणों के लिए पोर्टल पर लिंक एक्टिव कर दिया गया है। साथ ही, आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित की गई है। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जाना है। हालांकि, महिला उम्मीदवारों समेत SC/ST, दिव्यांगों और ट्रांसवूमेन कटेगरी के आवेदकों को फॉर्म भरने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है।

डाक विभाग के लिए क्या रहेगी योग्यता? (India Post Office GDS Recruitment 2024 Eligibility)

India Post Office GDS Recruitment  Eligibility

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं में पास होना अनिवार्य है। इसके लिए कैंडिडेट की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानी 5 अगस्त 2024 तक 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों जैसे- SC/ST, OBC के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी और अन्य विवरण के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-जानिए पोस्ट ऑफिस में कैसे बनते हैं ग्रामीण डाक सेवक?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP