जानिए पोस्ट ऑफिस में कैसे बनते हैं ग्रामीण डाक सेवक?

ग्रामीण डाक सेवक बनना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इसके लिए अप्लाई कर सकती हैं। 

 

gramin dak sevak jobs

सरकारी नौकरी की चाह हम सभी रखते है। ऐसे में अगर आप भी डाक विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए खास हो सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे ग्रामीण डाक सेवक बन सकती हैं। साथ ही यह भी बताएंगे कि इन्हें प्रति माह कितनी सैलरी दी जाती हैं।

डाक सेवक की नौकरी कैसे करें

डाक विभाग में कई पद होते हैं। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती काफी लोकप्रिय भी होती है, क्योंकि इसके लिए 10वीं पास अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं अगर आपको डाक विभाग में नौकरी चाहिए तो किन चीजों का आना जरूरी हैं।

ग्रामीण डाक सेवक की नौकरी किसे मिलती है

know how to become gramin dak sevak in post office

अगर आप 10वीं पास भी है तो आपको डाक विभाग में आसानी से नौकरी मिल जाएगी। यही एक खास वजह है जिसके कारण कम पढ़े- लिखे लोग भी इस नौकरी को आसानी से कर सकते हैं। आपको स्थानीय भाषा का आना चाहिए। इसके अलावा जीडीएस सर्टिफिकेट के लिए साइकिल चलाना आना चाहिए। वहीं बात आयु सीमा की करें तो न्यूनतम 18 और अधिकतर 40 वर्ष है। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के साथ में विकलांग लोगो के लिए आयु में छूट भी दी जाती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- जानें खास पोस्ट ऑफिस के बारे में जहां सिर्फ महिलाएं करती हैं काम

ग्रामीण डाक सेवकों को नौकरी कैसे मिलती है

ग्रामीण डाक सेवक को मेरिट लिस्ट के आधार पर नौकरी मिलती है। उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये से लेकर 29 हजार रुपये तक सैलरी दी जाती हैं। हर साल ग्रामीण डाक सेवकों की पद पर भर्ती निकते रहती हैं। ऐसे में आप भी आसानी से अप्लाई कर सकती हैं। बता दें कि ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के अंतर्गत ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पद शामिल होते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Business Idea: घर पर पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी खोलकर कमाएं पैसे

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। ॉ

image credit: instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP