NIT Patna Professor Jobs 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना द्वारा ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी कर दिए गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक NIT पटना वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप एनआईटी पटना प्रोफेसर सहित अन्य पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको पात्रता मानदंड, आयु सीमा,चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रोसेस और आधिकारिक अधिसूचना और ऑनलाइन आवेदन पत्र लिंक के बारे में बताने जा रहे हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना ने फैकल्टी के 54 पदों के लिए भर्ती 2025 निकाली है। B.Tech/BE, ME/M.Tech, M.Phil/Ph.D, BS डिग्री वाले उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 09-04-2025 को शुरू होकर 25-04-2025 तक किया जाएगा। बंद होगा। उम्मीदवार NIT पटना की वेबसाइट nitp.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना ने सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मेक्ट्रोनिक्स और स्वचालन, अनुप्रयुक्त भौतिकी और सामग्री इंजीनियरिंग, गणित और कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी और मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग में भर्ती निकाली गई है।
एनआईटी पटना भर्ती 2025 द्वारा निकाले गए पदों पर आवेदन करने के लिए हर पद के लिए अलग-अलग योग्यताएं तय की गई हैं। बता दें कि स्टूडेंट्स के पास संबंधित क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में बी.टेक बीई, बीएस या इंटीग्रेटेड यूजी या पीजी डिग्री जरूरी है। इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिसर्च एक्सपीरियंस वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी।
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स का चयन उनकी योग्यता और एक्सपीरियंस के आधार पर किया जाएघा। इसके बाद उन्हें प्रेजेंटेशन देने और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण को पास करने वाले स्टूडेंट्स को फाइनल सेलेक्शन के लिए चुना जाएगा।
इसे भी पढ़ें-एनिमल लवर हैं तो इन 5 प्रोफेशन में बना सकते हैं करियर,दिलचस्प काम के साथ मिल सकती है मोटी सैलरी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik, Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।