BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Details: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कृषि निदेशालय, बिहार के अंतर्गत फील्ड असिस्टेंट की भर्ती के लिए सूचना जारी कर दी गई है। बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विंडो 25 अप्रैल, 2025 से खोली जाएंगी। वहीं आवेदन करने की समय सीमा 23 मई, 2025 तय की गई है। आवेदकों को सलाह दी जाती है, कि आवेदन फॉर्म भरते समय अपने दस्तावेज और जरूरी डिटेल्स को सावधानीपूर्वक भरें।
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों आवेदन पत्र की कोई भी हार्ड कॉपी आयोग के कार्यालय में न भेजें। सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज स्कैन किए गए प्रारूप में अपलोड किए जाने चाहिए।
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से आई.एस.सी. (इंटरमीडिएट साइंस) उत्तीर्ण होना चाहिए या कृषि में डिप्लोमा होना चाहिए। इस भर्ती के लिए अन्य समकक्ष योग्यताएं स्वीकार नहीं की जाएंगी।
बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट भर्ती 2025 आवेदन करने वाले सामान्य ओबीसी और ईबीसी मेल कैंडिडेट्स को 540 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। एससी एसटी महिला उम्मीदवार जो बिहार की निवासी हैं उन्हें 135 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं दिव्यांगजन को 135 रुपये और अन्य राज्यों के उम्मीदवार को 540 रुपये जमा करना होगा।
बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट 2025 भर्ती चयन प्रक्रिया में तीन चरण उम्मीदवार को पास करना होगा। नीचे देखें सिलेक्शन प्रोसेस
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कृषि निदेशालय, बिहार के अंतर्गत फील्ड असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य (पुरुष) की उम्र 37 वर्ष , ओबीसी/ईबीसी (पुरुष और महिला) की उम्र 40 वर्ष, सामान्य (महिला) की आयु 40 और एससी एसटी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों की उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।