herzindagi
bihar bssc field assistant agriculture department recruitment 2025

Bihar Field Assistant 2025: फील्ड असिस्टेंट के लिए निकली बंपर भर्ती, BSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन... जानें आवेदन और योग्यता से जुड़ी डिटेल्स

BSSC Field Assistant Bharti 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कृषि निदेशालय, बिहार के अंतर्गत फील्ड असिस्टेंट की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस वैकेंसी के तहत कुल 201 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-15, 09:44 IST

BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Details: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कृषि निदेशालय, बिहार के अंतर्गत फील्ड असिस्टेंट की भर्ती के लिए सूचना जारी कर दी गई है। बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विंडो 25 अप्रैल, 2025 से खोली जाएंगी। वहीं आवेदन करने की समय सीमा 23 मई, 2025 तय की गई है। आवेदकों को सलाह दी जाती है, कि आवेदन फॉर्म भरते समय अपने दस्तावेज और जरूरी डिटेल्स को सावधानीपूर्वक भरें।

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से बीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों आवेदन पत्र की कोई भी हार्ड कॉपी आयोग के कार्यालय में न भेजें। सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज स्कैन किए गए प्रारूप में अपलोड किए जाने चाहिए।

 बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट के लिए शैक्षणिक योग्यता (BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Eligibility)

BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Eligibility

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से आई.एस.सी. (इंटरमीडिएट साइंस) उत्तीर्ण होना चाहिए या कृषि में डिप्लोमा होना चाहिए। इस भर्ती के लिए अन्य समकक्ष योग्यताएं स्वीकार नहीं की जाएंगी।

बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट 2025 भर्ती के लिए आवेदन शुल्क (BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Registration Fees)

बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट भर्ती 2025 आवेदन करने वाले सामान्य ओबीसी और ईबीसी मेल कैंडिडेट्स को 540 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा। एससी एसटी महिला उम्मीदवार जो बिहार की निवासी हैं उन्हें 135 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं दिव्यांगजन को 135 रुपये और अन्य राज्यों के उम्मीदवार को 540 रुपये जमा करना होगा।

इसे भी पढ़ें- UP Police SI Constable Vacancy 2025: यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर सहित तमाम पदों पर निकली भर्ती, अप्रैल में शुरू हो सकते हैं आवेदन

बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट 2025 भर्ती चयन प्रक्रिया (BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Selection Process)

BSSC Field Assistant Recruitment 2025

बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट 2025 भर्ती चयन प्रक्रिया में तीन चरण उम्मीदवार को पास करना होगा। नीचे देखें सिलेक्शन प्रोसेस

  • प्रारंभिक परीक्षा – बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा।
  • मुख्य परीक्षा – प्रारंभिक दौर के बाद अलग से अधिसूचित की जाएगी।
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन- सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स के लिए

बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट 2025 भर्ती के लिए आयु सीमा (BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Age Limit)

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने कृषि निदेशालय, बिहार के अंतर्गत फील्ड असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य (पुरुष) की उम्र 37 वर्ष , ओबीसी/ईबीसी (पुरुष और महिला) की उम्र 40 वर्ष, सामान्य (महिला) की आयु 40 और एससी एसटी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों की उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए।

कैसे करें बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट 2025 भर्ती के आवेदन (How To Apply BSSC Field Assistant Recruitment 2025)

BSSC Field Assistant Recruitment 2025 Selection process

  • आवेदन करने के लिए आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद विज्ञापन संख्या 03/25 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें लिंक पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें।
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र में सभी आवश्यक विवरण सावधानीपूर्वक भरें।
  • अपने दस्तावेजों, फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें।
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग का उपयोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • पेमेंट करने के बाद फॉर्म को एक बार अच्छे से चेक कर लें।
  • इसके बाद फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी एक प्रति डाउनलोड कर लें।

इसे भी पढ़ें- UKSSSC Recruitment 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 400 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, अप्रैल की इस तारीख से कर सकते हैं आवेदन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट भर्ती के लिए कुल कितने पदों पर वैकेंसी निकाली गई है?
बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट भर्ती के लिए कुल 201 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।
बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट भर्ती के लिए कब से आवेदन कर सकते हैं?
बीएसएससी फील्ड असिस्टेंट भर्ती के लिए 25 अप्रैल, 2025 से लेकर 23 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।