NEET 2025 Exam Pattern: नीट 2025 एडमिट कार्ड 30 अप्रैल, 2025 को जारी कर दिया गया था। वे उम्मीदवार, जिन्होंने अभी तक हॉल टिकट डाउनलोड नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड पा सकते हैं। बता दें कि NEET 2025 परीक्षा 04 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा भारत और विदेशों के 566 शहरों में कंडक्ट कराई जाएगी। देश के कठिन परीक्षा में शामिल इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए स्टूडेंट्स हर कोशिश प्रयत्न करत हैं। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह एक बार एंट्रेस एग्जाम के पेपर-पैटर्न को अच्छे से देख लें ताकि एग्जाम टाइमिंग और पेपर देने में आसानी हो। इस लेख में आज हम आपको पेपर पैटर्न से लेकर नंबर मार्किंग के बारे में बताने जा रहे हैं।
NEET 2025 परीक्षा पैटर्न को कोविड-19 से पहले के पैटर्न के अनुसार संशोधित किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रश्नों की कुल संख्या 200 के बजाय 180 हो गई है। वहीं एग्जाम टाइमिंग भी 200 से घटाकर 180 मिनट कर दी गई है। NEET 2025 परीक्षा 3 घंटे और 20 मिनट के बजाय तीन घंटे की होगी। NEET UG 2025 का आयोजन पेपर-पेंसिल-आधारित टेस्ट (PBT) मोड में, एक ही दिन और शिफ्ट में किया जाएगा।
परीक्षा में फीजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी विषय शामिल हैं। बता दें कि बॉयोलॉजी को जूलॉजी और बॉटनी में डिवाइड किया गया है। दूसरी तरफ केमेस्ट्री सब्जेक्ट को कार्बनिक, अकार्बनिक और भौतिक रसायन विज्ञान में डिवाइड किया गया है। वहीं अगर बात करें मार्किंग कि तो, प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक माइनस मार्किंग की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- UPSC के अलावा भारत की ये 5 परीक्षाएं भी हैं सबसे कठिन, जानें कौन-कौन सी हैं लिस्ट में शामिल
अगर आप हड़बड़ाहट में पेपर देते हैं, तो आपका पूरा साल बर्बाद हो सकता है। अब ऐसे में नीट यूजी 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।