NEET 2025 Exam Pattern: नीट2025 एडमिट कार्ड 30 अप्रैल, 2025 को जारी कर दिया गया था। वे उम्मीदवार, जिन्होंने अभी तक हॉल टिकट डाउनलोड नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ पर जाकर एडमिट कार्ड पा सकते हैं। बता दें कि NEET 2025 परीक्षा 04 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा भारत और विदेशों के 566 शहरों में कंडक्ट कराई जाएगी। देश के कठिन परीक्षा में शामिल इस एग्जाम को क्रैक करने के लिए स्टूडेंट्स हर कोशिश प्रयत्न करत हैं। वे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह एक बार एंट्रेस एग्जाम के पेपर-पैटर्न को अच्छे से देख लें ताकि एग्जाम टाइमिंग और पेपर देने में आसानी हो। इस लेख में आज हम आपको पेपर पैटर्न से लेकर नंबर मार्किंग के बारे में बताने जा रहे हैं।
नीट 2025 एग्जाम पेपर पैटर्न और मार्किंग (NEET UG 2025 Paper Pattern)
NEET 2025 परीक्षा पैटर्न को कोविड-19 से पहले के पैटर्न के अनुसार संशोधित किया गया है। जिसके अंतर्गत प्रश्नों की कुल संख्या 200 के बजाय 180 हो गई है। वहीं एग्जाम टाइमिंग भी 200 से घटाकर 180 मिनट कर दी गई है। NEET 2025 परीक्षा 3 घंटे और 20 मिनट के बजाय तीन घंटे की होगी। NEET UG 2025 का आयोजन पेपर-पेंसिल-आधारित टेस्ट (PBT) मोड में, एक ही दिन और शिफ्ट में किया जाएगा।
परीक्षा में फीजिक्स, केमेस्ट्री और बॉयोलॉजी विषय शामिल हैं। बता दें कि बॉयोलॉजी को जूलॉजी और बॉटनी में डिवाइड किया गया है। दूसरी तरफ केमेस्ट्री सब्जेक्ट को कार्बनिक, अकार्बनिक और भौतिक रसायन विज्ञान में डिवाइड किया गया है। वहीं अगर बात करें मार्किंग कि तो, प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 4 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक माइनस मार्किंग की जाएगी।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (How To Download Neet Admit Card)
- नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइटhttps://neet.nta.nic.in/पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध NEET UG एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर एक न्यू पेज खुल कर आएगा, जहां पर कैंडिडेट्स को लॉगिन डिटेल्स दर्ज करना होगा।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर रिफलेक्ट हो जाएगा।
- इसके बाद एडमिट कार्ड को चेक कर डाउनलोड करें।
इसे भी पढ़ें-UPSC के अलावा भारत की ये 5 परीक्षाएं भी हैं सबसे कठिन, जानें कौन-कौन सी हैं लिस्ट में शामिल
परीक्षा देते वक्त ध्यान रखें ये बातें (Keep these things in mind while giving the Neet Exam)
अगर आप हड़बड़ाहट में पेपर देते हैं, तो आपका पूरा साल बर्बाद हो सकता है। अब ऐसे में नीट यूजी 2025 परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।
- अगर आपको किसी प्रश्न का उत्तर समझ नहीं आ रहा है, तो उसे ड्रॉप कर दें। अगर आप उसका गलत उत्तर देते हैं, तो नंबर कट सकते हैं।
- परीक्षा देते समय बिल्कुल भी न घबराएं। शुरू से ही टाइम मैनेज करके चलें।
- हर एक प्रश्न को सही से और अच्छे से पढ़ें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों