NEET UG 2025 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने ऑफिशियल साइट पर NEET 2025 सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है। बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडरग्रेजुएट की अलॉटमेंट स्लिप एक जरूरी डॉक्यूमेंट होता है, जिसमें उम्मीदवारों के एग्जाम सिटी का नाम होता है। इस पर्ची को डाउनलोड कर केवल स्टूडेंट परीक्षा सिटी का नाम जान सकते हैं। अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को NEET एडमिट कार्ड 2025 की जरूरत पड़ेगी। अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां हम आपको एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही एडमिट कार्ड कब जारी किया जाएगा। इसके बारे में बताने जा रहे हैं।
कैंडिडेट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं। स्लिप डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट् को लॉगिन क्रेडेंशियल डिटेल्स दर्ज करना होगा। हालांकि, केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने समय सीमा से पहले आवेदन पत्र जमा किया है, वे ही NTA के आधिकारिक वेब पोर्टल से सिटी अलॉटमेंट स्लिप डाउनलोड कर पाएंगे। एनटीए ने घोषणा की है कि स्नातक स्तर के लिए नीट-यूजी भारत भर के 552 शहरों और विदेश में 14 शहरों में आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- NEET 2025 का कब होगा एग्जाम, कब आएगा एडमिट कार्ड? जानिए परीक्षा से जुड़े जरूरी सवालों के जवाब
NEET 2025 एडमिट कार्ड जारी होने की डेट को लेकर ऑफिशियल अनाउसमेंट कर दिया गया है। जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी गई है। छात्र 1 मई से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड विंडो 4 मई, 2025 तक एक्टिव रहेगी।
एनटीए 5 मई, 2025 को स्नातक के लिए नीट-यूजी आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा पेन और पेपर-आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। नीट यूजी परीक्षा के अंक देश भर में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, बीयूएमएस, बीएचएमएस और बीएसएमएस कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्वीकार किए जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- NEET UG 2025: नीट में अगर दो कैडिडेंट्स के आ जाए समान अंक तो किसे मिलेगी बेहतर रैंक? जानें NTA का नया नियम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Freepik, Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।