Maharashtra Board Exam Date Sheet 2025: महाराष्ट्र बोर्ड से मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, MSBSHSE की ओर से 2025 में होने वाली 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है। ऐसे में, आगामी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इसकी आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर टाइम टेबल और डेट शीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसी के साथ आइए जानते हैं कि इस साल महाराष्ट्र बोर्ड एग्जाम कब से कब तक चलेगा और कैसे इसकी डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
डेटशीट के अनुसार, महाराष्ट्र के 10वीं बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू हो जाएगी। यह 17 मार्च 2025 को समाप्त होगी। बता दें, यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसकी पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।
महाराष्ट्र के बोर्ड परीक्षा में 12वीं की जनरल, बाइफोकल और वोकेशनल कोर्सेस के एग्जाम 11 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। यह 11 मार्च, 2025 तक चलेगी। आपको बता दें कि ये परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी।
इसे भी पढ़ें- BSEB Bihar Board Exam 2025: फरवरी में होगी 10वीं-12वीं की बिहार बोर्ड परीक्षा.. कब आएगी डेट शीट, जानें चेक करने का तरीका
महाराष्ट्र कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा भाषा के पेपर से शुरू होगी और भूगोल के पेपर के साथ समाप्त होगी। वहीं, कक्षा 12 की सामान्य और व्यावसायिक बोर्ड परीक्षा अंग्रेजी से शुरू होगी और समाजशास्त्र पेपर के साथ समाप्त होगी।
इसे भी पढ़ें- 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 से ज्यादा मार्क्स दिलाने में काम आएंगे ये टिप्स, अभी से ऐसे करें तैयारी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।