ITBP Constable Bharti 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने हेड कांस्टेबल समेत कई पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आप आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट itbpolice.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म पूर्ण रूप से ऑनलाइन भरा जाएगा, जिसकी अंतिम तिथि 10 सितंबर, 2024 है। इन रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवार इस लेख में शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी देख सकते हैं।
आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों के लिए एक आवश्यक पात्रता मानदंड निर्धारित है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कांस्टेबल(पायनिर) पदों के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं में पास होना और संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणित भी होना चाहिए। इसके अलावा, हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) पद के लिए वेटरनरी में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा होना जरूरी है। जबकि, कांस्टेबल (पशु परिवहन) और कांस्टेबल (केनेलमैन) के पोस्ट के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। बात आयु सीमा की करें तो हर पोस्ट के हिसाब से अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित है, जिसके लिए आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन से जानकारी ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें योग्यता
आईटीबीपी की इस भर्ती में कुल 330 पदों पर भर्तियां होनी है। इनमें कांस्टेबल (ड्रेसर वेटनरी), कांस्टेबल (एनिमल ट्रांसपोर्ट), कांस्टेबल (केनेलमैन), कांस्टेबल (कारपेंटर), कांस्टेबल (प्लंबर), कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) और कांस्टेबल (मेसन) के विभिन्न पद शामिल हैं। इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप आईटीबीपी ऑफिशियल नोटिफिकेशन 2024 पर क्लिक करके डायरेक्ट विजिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: पंजाब में नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, लास्ट डेट से पहले ऐसे करें आवेदन
इसे भी पढ़ें: पंजाब पुलिस ने जेल वार्डर व मेट्रन पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।