ITBP Recruitment 2024: आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल समेत इन पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

ITBP की ओर से हेड कांस्टेबल एजुकेशन एन्ड स्ट्रेस काउंसलर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आईटीबीपी की वेबसाइट पर जाकर 5 अगस्त तक अप्लाई कर सकते हैं। 

itbp recruitment  notification

इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में शामिल होने और देश की सेवा करने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, आईटीबीपी ने हेड कॉन्स्टेबल एजुकेशन एन्ड स्ट्रेस काउंसलर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कैंडिडे इसके लिए 5 अगस्त 2024 तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आप आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ आइए हम आपको इस फॉर्म से जुड़े जरूरी विवरण बताते हैं।

आईटीबीपी के लिए कौन कर सकते हैं आवेदन? (ITBP Recruitment 2024 Eligibility)

इस भर्ती में आवेदन के लिए कैंडिडेट को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से फिडियोलॉजी विषय से स्नातक या बीएड अथवा बैचलर ऑफ टीचिंग या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया होना चाहिए। साथ ही, इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे कैंडिडेट की उम्र कम से कम 20 साल और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना जरूरी है। हालांकि, रिजर्व कैटगरी वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र में कुछ छूट दी जाएगी। बात आयु की गणना की करें तो आवेदन की अंतिम तिथि 5 अगस्त को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ITBP Recruitment  How To Apply

कैसे करें आवेदन? (ITBP Recruitment 2024 How To Apply)

  • आईटीबीपी की इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर विजिट करना है।
  • इसके होम पेज पर पहले न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर लें।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद कैंडिडेट लॉग इन करके अन्य डिटेल भर सकते हैं।
  • लॉग इन करके आप फि आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा। इसे ध्यानपूर्वक भर कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
  • आखिर में, आपके सामने एप्लीकेशन फीस जमा करने का ऑप्शन दिखेगा, जिसका भुगतान करन के बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
  • फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

इसे भी पढ़ें-देश के टॉप लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कब और कैसे कर सकते हैं अप्लाई

आईटीबीपी फॉर्म भरने में कितना लगेगा शुल्क?(ITBP Recruitment 2024 Application Fees)

आईटीबीपी फॉर्म भरने में शुल्क के तौर पर सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, एससी, एसटी, महिला अभ्यर्थी और एक्स सर्विसमैन इसके लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-आईआईएम बेंगलुरु ने एक नया यूजी कोर्स डिजिटल बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप किया लॉन्च, जानें कब से शुरू होंगी कक्षाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP