कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया है और इच्छुक उम्मीदवार । CLAT एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसके माध्यम से देश के टॉप लॉ कॉलेजों में एडमिशन लिया जा सकता है। इस परीक्षा के जरिए भारत के टॉप लॉ कॉलेजों, जैसे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLUs) में BA LLB, LLB और LLM जैसे कोर्स में एडमिशन मिलता है। यहां बताया गया है कि कब और कैसे आप CLAT 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के लिए कब कर सकते है अप्लाई
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक CLAT 2025 के लिए आवेदन पत्र 15 जुलाई, 2024 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक सभी भाग लेने वाले NLU के लिए एक ही आवेदन पत्र भर सकते हैं। साथ ही परीक्षा 1 दिसंबर को दोपहर 2 से 4 बजे और PwD के उम्मीदवारों के लिए 2 से 4:40 बजे तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के लिए आवेदन करने का तरीका
- कंसोर्टियम ऑफ़ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर मौजूद CLAT 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें।
- सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन ही किया जा सकता है। ऑनलाइन शुल्क जमा करते समय बैंक लेनदेन शुल्क भी उम्मीदवार को ही देना होता है। भुगतान गेटवे पेज पर, उम्मीदवार द्वारा चुने गए भुगतान के तरीके के हिसाब से वास्तविक बैंक लेनदेन शुल्क दिखाई देगा। आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाता।
इसे भी पढ़ें: लॉ के बाद जज बनने और वकालत करने के अलावा भी हैं ढेर सारे विकल्प, एक्सपर्ट से जानिए
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 में कर सकता है कौन अप्लाई
(CLAT) परीक्षा में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और प्रतिशत की जरूरी होती है। ग्रेजुएशन के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास की हो। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 45 फीसदी होनी चाहिए। जबकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 40 फीसदी है। वहीं, पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50 फीसदी होनी चाहिए। जबकि, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 45 फीसदी है।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के लिए कितनी फीस लगेगी
ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में सामान्य वर्ग के लिए के लिए आवेदन शुल्क 4,000 रुपये है और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और बीपीएल उम्मीदवारों के लिए 3,500 रुपये है।
इसे भी पढ़ें: कैसे मिलती है फ्री कानूनी सहायता? जानें
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2025 के लिए क्या है सिलेबस
CLAT UG 2025 के सिलेबस में पांच मेन सेक्शन शामिल हैं। परीक्षा में अंग्रेजी भाषा (English Language), क्वांटिटेटिव तकनीक (Quantitative Techniques), सामान्य ज्ञान (General Knowledge) और करंट अफेयर्स (Current Affairs), कानूनी तर्क (Legal Reasoning), और तार्किक तर्क (Logical Reasoning) पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि CLAT PG सिलेबस मुख्य रूप से LLB विषयों पर आधारित है। इसमें शामिल हैं संवैधानिक कानून (Constitutional Law), न्यायशास्त्र (Jurisprudence), अनुबंध कानून (Contract Law), आपराधिक कानून (Criminal Law), अंतरराष्ट्रीय कानून (International Law), बौद्धिक संपदा कानून (Intellectual Property Law) और कराधान कानून (Taxation Law)
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों