बिहार बोर्ड ने घोषणा की है कि इस साल मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले सभी छात्रों को उसी स्कूल में 11वीं कक्षा में नामांकन दिया जाएगा जहां से उन्होंने 10वीं पास की है। यह व्यवस्था विशेष परिस्थितियों को छोड़कर सभी छात्रों पर लागू होगी। विशेष परिस्थितियों में दूसरे स्कूल में नामांकन के लिए, छात्रों को जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) से स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेना होगा। डीईओ द्वारा जारी किए गए ट्रांसफर सर्टिफिकेट के आधार पर ही छात्रों को 11वीं कक्षा में नामांकन दिया जाएगा।
यह व्यवस्था बिहार सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था में सुधार और नामांकन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए शुरू की गई है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि सभी छात्रों को उचित शिक्षा मिल सके और नामांकन में अनियमितता को रोका जा सके। इन सबके साथ ही इसी शैक्षणिक सत्र 2024-25 से ही ये आदेश लागू होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक (DSE) कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि विभागीय निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
बिहार बोर्ड ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट 31 मार्च, 2024 को दोपहर 1:30 बजे जारी कर दिया था। छात्र अपना रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in, biharboardonline.com और bsebmatric.org पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: BSEB 11th Admissions: बिहार बोर्ड के परिणाम के बाद जारी हुआ 11वीं का एडमिशन शेड्यूल, जानें क्या है अप्लाई करने का प्रोसेस
इस साल बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में 82.91 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 13,79,842 छात्र पास हुए हैं और 4,52,302 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं। इस बार का पासिंग प्रतिशत 2019 के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले साल 81.04 फीसदी छात्र पास हुए थे। शिवांकर इस साल के टॉपर हैं और उन्हें 500 में से 489 नंबर मिले हैं।
बिहार बोर्ड के 10वीं का टॉपर कौन है?
साल 2024 में बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में पूर्णिया जिले के शिवांकर कुमार ने 489 अंकों के साथ टॉप किया है। शिवांकर के बाद दूसरे नंबर पर आदर्श कुमार हैं, जिन्हें 488 अंक मिले हैं। तीसरे नंबर पर आदित्य कुमार, सुमन कुमार, पलक कुमारी, और सुजिया परवीन हैं, जिन्हें 486 अंक मिले हैं। इसके अलावा, अजीत कुमार और राहुल कुमार को 485 अंक, और हरेराम कुमार और सेजल कुमार को 484 अंक मिले हैं। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉप 10 में 51 छात्रों ने जगह बनाई है, जिनमें से 28 लड़के और 23 लड़कियां हैं।
बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है
- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की आधिकारिक वेबसाइट www.ofssbihar.in पर जाएं।
- 'ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्कूल (OFSS)' पोर्टल पर रजिस्टर करें।
- जरूरी जानकारी और दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
इसे भी पढ़ें: Bihar Board 10th Topper List 2024: जारी हुआ बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, जानिए पिछले 5 साल के टॉपर्स की लिस्ट
बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल, 2024 से 25 अप्रैल, 2024 तक थी। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद, बिहार बोर्ड जल्द ही पहली मेरिट लिस्ट जारी करेगा। पहले राउंड के लिए स्कूल आवंटन 8 मई को होगा और कक्षाएं 16 मई से शुरू हो जाएंगी। दूसरे राउंड में एडमिशन 30 जून और तीसरे राउंड में 15 जुलाई तक होगा।
बिहार में 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए कुल 17 लाख से ज़्यादा सीटें हैं। इनमें से ज्यादातर सीटें आर्ट्स स्ट्रीम के लिए हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार छह लाख से ज़्यादा सीटें कम हुई हैं। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय कम से कम 10 और ज़्यादा से ज़्यादा 20 स्कूलों का चयन किया जा सकता है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों