Phone Tips: इन 4 अमेजिंग ट्रिक से दूर करें फोन में धीमी चार्जिंग की समस्या

अगर आपका फोन भी स्लो चार्ज हो रहा है, तो यहां देखें इसे ठीक करने के आसान से टिप्स।

how to fix phone charging slowly

आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आ रहे हैं, जिसे चार्ज होने में 2 घंटे से ज्यादा का समय नहीं लगता है। ऐसे में, अगर आपका फोन चार्ज होने में इससे ज्यादा देर लग रहा है, तो इसका मतलब साफ है कि आपका फोन स्लो चार्ज हो रहा है। हालांकि, फोन नया हो या पुराना स्लो चार्जिंग की समस्या से कई यूजर परेशान रहते हैं। तो चलिए हम आपको यहां आज बताने जा रहे हैं 5 ऐसे टिप्स, जिसे फॉलो करके आप स्लो चार्जिंग की समस्या से निजात पा सकते हैं।

फोन एक्सेसरीज की क्वालिटी देखें

how to fix slow charging problem in mobile

बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं, जो नए फोन के साथ भी अच्छी क्वालिटी की एक्सेसरीज नहीं देती है। इसलिए, फोन के साथ मिली एक्सेसरी खासकर चार्जर की क्वालिटी को जरूर चेक करें। इसके अलावा, पुराना हो जाने के बाद भी चार्जर के साथ ऐसी समस्या आती है। दरअसल, पुराने केवल में मेटल की लेयर निकल जाती है। ऐसे में, आप नए केबल या किसी दूसरे फोन के चार्जर का इस्तेमाल करके अपनी परेशानी कम कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर अपडेट करते रहना है जरूरी

फोन हमेशा बेहतर परफॉर्मेंस देता रहे और चार्जिंग में भी कोई दिक्कत न आए, इसके लिए जरूरी है कि आप फोन में आने वाले सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करते रहें। कंपनी के तरफ से भी फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाए रखने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट भेजा जाता है, जिसे इग्नोर करने पर यह चार्जिंग में बाधा बन सकता है। ऐसे में, आपको सॉफ्टवेयर अपडेट करना जरूरी होता है। आप चाहें तो खुद भी सॉफ्टवेयर अपडेट चेक कर सकते हैं। इसके लिए सेटिंग में जाकर अबाउट फोन को सेलेक्ट करें। फिर, सॉफ्टवेयर एंड अपडेट पर क्लिक कर दें।

इसे भी पढ़ें-Train में फोन चार्ज करने से पहले जान लें ये नियम, वरना हो सकता है मोबाइल हैक

ज्यादा खपत करने वाले एप्स बंद करें

लोगों के मोबाइल में बहुत से एप्स होते हैं, जो भारी मात्रा में बैटरी की खपत करते है। आपको बता दें, इससे भी फोन की बैटरी धीमी चार्ज होती है। ऐसे में, ज्यादा खपत करने वाले एप्स को अनइंस्टॉल करना ही बेहतर उपाय हो सकता है।

इसे भी पढ़ें-आपके फोन की Battery भी तुरंत हो जाती है लो? सेटिंग्स में करें बस ये बदलाव, घंटों चार्ज रहेगा Mobile

फोन की पुरानी बैटरी को बदलें

slow phone charging

आपका फोन यदि धीमा चार्ज हो रहा है, तो हो सकता है कि इसकी बैटरी खराब हो गई है। ऐसे में, आपको इसकी बैटरी को बदल देने में ही फायदा होगा। खासकर, ऊपर बताई गई सभी उपायों को फॉलो करने के बावजूद भी आपका फोन धीमा चार्ज हो रहा हो रहा हो। फोन बहुत पुराना होने के बाद इसकी बैटरी खराब हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-क्या आपको पता है मोबाइल की आखिरी 1 प्रतिशत बैटरी सबसे ज्यादा क्यों चलती है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP