कई लोगों की आदत होती है कि जैसे ही स्मार्टफोन की बैटरी 50% से कम होने लगती है उन्हें बहुत ज्यादा एंग्जायटी हो जाती है। उन्हें फोन चार्ज करने की जरूरत पड़ती है। अब ऐसे ही कुछ लोग होते हैं जिन्हें 10% बैटरी में भी दिक्कत नहीं होती और वह पूरा दिन निकाल लेते हैं। पर क्या आपने कभी सोचा है कि 50% बैटरी कम होती है तो बहुत जल्दी खर्च होने लगती है, लेकिन अगर 10% बैटरी हो, तो कई बार वह पूरे दिन भी चल जाती है।
इतना ही नहीं अगर 1% बैटरी की बात हो, तो वह तो और भी ज्यादा चलती है। इसका कारण आखिर क्या है? स्मार्टफोन की बैटरी आखिरी 1% पर इतना ज्यादा पावर कैसे दे देती है? ऐसा तो नहीं कि हम सभी पावर सेविंग मोड इस्तेमाल करते हों, फिर भी ऐसा हो जाता है।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके फोन में ऐसा कोई सर्किट नहीं है जो असल में बैटरी को 0% कर सके। 1% होने पर भी बैटरी में 10-15% चार्ज रहता है। यह साइकोलॉजी के तहत भी है कि आपको समझा दिया जाए कि आपके लिए अब बैटरी को चार्ज करना जरूरी हो गया है।
इसे जरूर पढ़ें- अपने स्मार्टफोन की लाइफ बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स
आपने शायद कभी नोटिस ना किया हो, लेकिन फोन को फुल चार्ज करते समय जब आखिरी 20% बचता है, तो बैटरी चार्ज होने में ज्यादा समय लेती है।
लीथियम बैटरी कॉम्प्लेक्स होती है। स्मार्टफोन के अंदर एक कॉम्प्लेक्स सर्केट होता है जो बैटरी बचाता है। जब आपका स्मार्टफोन आपको 1% बैटरी दिखाता है, तो असल में बहुत चांस है कि उसमें 10-20% बैटरी बची हो।
पर आपका डिवाइस इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे इस्तेमाल ना किया जा सके। दरअसल, लिथियम बैटरी को दोबारा चार्ज करने के लिए उसमें थोड़ा सा चार्ज बचा होना चाहिए। यानी अगर मॉर्डन स्मार्टफोन बैटरी 0% हो जाती हैं, तो उन्हें दोबारा चार्ज किया ही नहीं जा सकता। फिर आपकी बैटरी असल में मर जाएगी।
अगर बैटरी की बनावट और उसके काम को देखा जाए, तो हमेशा 20% से 90% के बीच फोन को चार्ज करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि फुल चार्ज में फोन चार्जिंग पर लगाने पर या एकदम खत्म होने पर ऐसा करने पर बैटरी की लाइफ थोड़ी कम होती है। इसलिए आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फोन हमेशा समय पर ही चार्ज करें।
अगर आपका फोन जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज होने लगे तो समझ आ जाता है कि बैटरी खराब हो रही है, लेकिन इसके अलावा इसका एक और तरीका है। दरअसल, आईफोन यूजर्स के पास एक फीचर होता है कि वो लोग अपने फोन की बैटरी हेल्थ को चेक कर सकते हैं। आप सेटिंग्स में जाकर बैटरी (Battery) ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप बैटरी हेल्थ (Battery Health) ऑप्शन पर जाएं।
ऐसा करने के बाद आपको स्टेटस दिख जाएगा कि आपकी बैटरी कितनी कैपेसिटी में काम कर रही है। अगर यह 80% तक पहुंच गया है, तो समझ जाइए कि आपकी बैटरी की उम्र अब कम हो गई है।
ऐसे मौके पर जब भी आप किसी सर्द जगह पर जाएंगे, तो आपका फोन ऑटोमेटिकली डिस्चार्ज हो जाएगा। यह समस्या उन इलाकों में सबसे ज्यादा आती है जहां या तो बहुत ज्यादा गर्मी होती है या फिर बहुत ज्यादा सर्दी।
अगर आपको लगता है कि आपके हर फोन की बैटरी बहुत जल्दी खराब हो जाती है, तो आप कहीं ना कहीं कोई गलती तो कर रहे होंगे। दरअसल, कई लोग अपने फोन की बैटरी को लंबे समय तक चार्ज करने से बचते हैं और ऐसा गलत है। हर बार बैटरी को 1% पर लेकर आना जरूरी नहीं होता है। ऐसे में बैटरी लाइफ खत्म होती जाती है।
इसे जरूर पढ़ें- Hacks: मोबाइल चार्जिंग से जुड़ी ये 5 बड़ी गलतियां जानें
अगर आपको बैटरी ज्यादा देर तक चार्ज रखनी है, तो आप डार्क मोड में फोन चलाएं। आपके फोन का बैकग्राउंड जितना ज्यादा ब्राइट रहेगा आपके स्मार्टफोन में उतनी ज्यादा दिक्कत होगी। आपकी सेटिंग्स में अगर पावर सेविंग मोड है, तो बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स हमेशा बंद रहेंगे। ऐसा करने से आपको हमेशा ही बेहतर ऑप्शन मिलेंगे।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।