डिजिटल युग में सोशल मीडिया हमारी लाइफ का अभिन्न हिस्सा बन गया है। सोशल मीडिया पर हम फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट होने के साथ-साथ अपनी डेली लाइफ के अपडेट्स भी शेयर करते हैं। यही वजह है कि यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की कंपनियां हर दिन नए फीचर लेकर आ रही हैं। मेटा कंपनी भी हाल ही में व्हाट्सएप के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी नए फीचर इंट्रोड्यूस कर रही है। इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक ऐसा फीचर लाया गया है, जो पहले व्हाट्सएप पर हुआ करता था।
इंस्टाग्राम के जिस नए फीचर की हम बात कर रहे हैं, वह है लोकेशन शेयरिंग। जी हां, अब व्हाट्सएप की तरह ही हम फ्रेंड्स और फैमिली के साथ डायरेक्ट मैसेज यानी डीएम में अपनी लाइव और करंट लोकेशन शेयर कर पाएंगे। लोकेशन शेयरिंग के साथ-साथ इंस्टाग्राम के डीएम में अब दोस्तों को निक नेम देने के साथ-साथ स्टीकर भेजने का ऑप्शन भी जुड़ गया है। आइए, यहां जानते हैं कि इंस्टाग्राम के नए फीचर्स का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।
इंस्टाग्राम पर एक साथ जोड़े गए कई नए फीचर्स
लोकेशन शेयरिंग
व्हाट्सएप की तरह ही अब इंस्टाग्राम के डीएम में लोकेशन शेयर की जा सकेगी। लेकिन, आप इंस्टाग्राम पर लोकेशन सिर्फ एक घंटे के लिए ही शेयर कर सकेंगी।
इसे भी पढ़ें: स्टेट्स में टैग से लेकर मैसेज ड्रॉफ्ट तक, व्हाट्सएप के नए फीचर्स हैं कमाल
इंस्टाग्राम के नए लोकेशन फीचर की मदद से भीड़भाड़ वाले एरिया में फ्रेंड्स या फैमिली मेंबर्स को खोजने के लिए भी मैप पर किसी एक जगह को पिन भी किया जा सकता है। इंस्टाग्राम का नया फीचर, डिफॉल्ट तौर पर बंद रहता है और एक बार क्लिक करने के बाद एक घंटे तक ऑन रहता है। इस फीचर की खासियत है कि इसे केवल चैट के पार्टिसिपेंट्स ही देख सकते हैं और इसे फॉरवर्ड भी नहीं किया जा सकता है।इंस्टाग्राम पर लोकेशन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले ऐप को अपडेट करें। अपडेट करने के बाद आप जिसके साथ लोकेशन शेयर करना चाहती हैं, उसका चैट ओपन करें। चैट ओपन करने के बाद टेक्स्ट बार के कॉर्नर में प्लस का साइन दिखाई देगा। प्लस साइन को क्लिक करने के बाद लोकेशन और इमेजिन का ऑप्शन आएगा। आप लोकेशन पर क्लिक करें और चैट में शेयर करें।
निकनेम फीचर
2 new DM updates to tell the group chat about
— Instagram (@instagram) November 25, 2024
1. Give your besties (or crush ) nicknames in DMs pic.twitter.com/wNzoUtvmox
इंस्टाग्राम पर लाइव लोकेशन के साथ-साथ निकनेम फीचर भी लॉन्च किया गया है। इस फीचर की मदद से आप अपने दोस्त या किसी खास के चैट को कस्टमाइज करके निकनेम दे सकती हैं।
निकनेम देने वाले इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले चैट सेक्शन में जाएं और दोस्त के प्रोफाइल पर क्लिक करें। प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद एक लिस्ट ओपन हो जाएगी, जहां थीम के नीचे आपको निकनेम का ऑप्शन दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ें: इंस्टाग्राम रील नहीं, वॉट्सऐप फीचर भी लेते हैं ज्यादा मोबाइल डेटा, इन सेटिंग को बंद कर बचा सकती हैं इंटरनेट
निकनेम के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम और दोस्त का नाम दिखाई देगा। अब दोस्त के नाम पर क्लिक करें और बॉक्स में निकनेम दें और आखिरी में सेव कर दें। निकनेम फीचर की मदद से आप इंस्टाग्राम पर पर्सनलाइज चैट का अनुभव ले सकेंगी।
स्टीकर फीचर
2. Send new stickers in DMs when you can’t find the words pic.twitter.com/VFTPbOSenw
— Instagram (@instagram) November 25, 2024
इंस्टाग्राम के चैट में भी अब व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर की तरह स्टीकर शेयर किए जा सकते हैं। इंस्टाग्राम नए अपडेट में 17 नए स्टिकर पैक लेकर आया है, जिसमें 300 से ज्यादा स्टीकर हैं। अब बोरिंग चैट को स्टीकर के फीचर की मदद से मजेदार बनाया जा सकता है। बता दें, इंस्टाग्राम के सभी फीचर एंड्रॉयड और आईफोन के लिए एक्टिव हो चुके हैं, इन्हें आप एप अपडेट के साथ इस्तेमाल कर सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों