Instagram Profile Card: इंस्टाग्राम के इस नए फीचर से भर-भरकर आएंगे फॉलोवर्स, बस करें इस ट्रिक का इस्तेमाल

How to Use Instagram Card: इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए हमें लोगों को अपना नाम बताना पड़ता है। लेकिन अब आप इसके अलावा क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर सकती हैं, जी हैं। बता दें,मेटा ने यूजर्स की सहूलियत के लिए नया फीचर इंस्टाग्राम प्रोफाइल कार्ड अपडेट किया है। चलिए जानते हैं कैसे कर सकती हैं इसका इस्तेमाल।
instagram card qr code

Instagram Meta AI: मेटा लगातार इंस्टाग्राम पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए अपडेट जारी करता रहता है, और इसमें सबसे नया फीचर इंस्टाग्राम प्रोफाइल कार्ड है। यह इनोवेटिव फीचर यूजर को अपनी प्रोफाइल को और आसानी से शेयर करने की सुविधा देता है, जिससे यूजरनेम शेयर करने की परेशानी खत्म हो जाती है।

कई अकाउंट अक्सर एक ही नाम का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में प्रोफाइल कार्ड दूसरों को आसानी से सही प्रोफाइल फॉलो करने में मदद करता है। इस कार्ड की एक खास विशेषता है एकीकृत क्यूआर कोड, जो इसे स्कैन करके आपकी प्रोफाइल तक सीधे पहुंच को सक्षम बनाता है।

इंस्टाग्राम प्रोफाइल कार्ड कैसे काम करता है?

instagram new feature

प्रोफाइल कार्ड आपकी इंस्टाग्राम उपस्थिति को दिखाने का एक इंटरेस्टिंग तरीका प्रदान करता है। यह डिजिटल कार्ड आपको अपनी बायो, अन्य पेजों के लिंक और अपने पसंदीदा गाने जैसी डिटेल्स को मेंशन करने की परमिशन देता है। बता दें आप इसके बैकग्राउंड कलर को कस्टमाइज करके, सेल्फी अपलोड करके और इमोजी जोड़कर कार्ड को और भी पर्सनलाइजेशन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-रोजाना के काम को आसान बनाने के लिए जरूर पता होने चाहिए फोन से जुड़े ये आसान टेक टिप्स

Instagram प्रोफाइल कार्ड कैसे शेयर करें?

how to use instagram card

अपना प्रोफाइल कार्ड शेयर करना बहुत ही आसान है। बस अपने Instagram प्रोफाइल पर जाएं और 'प्रोफाइल शेयर करें' विकल्प पर क्लिक करें। अपने कार्ड पर डिटेल्स सबमिट भरें। डिटेल्स पूरा हो जाने पर, आप अपने प्रोफाइल कार्ड को अपनी Instagram स्टोरी या अन्य सोशल नेटवर्क पर शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा, इसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए WhatsApp ग्रुप या दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-अब नए फोन में Whatsapp Data ट्रांसफर करना आसान, QR Code से ही हो जाएगा आपका काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP