Free Coaching: फ्री में NEET-JEE की तैयारी कराएगी सरकार, जानें किसे मिलेगा फायदा और कैसे?

स्टूडेंट्स को जेईई-नीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए अब हाई फीस नहीं देने पड़ेंगे। इसके लिए बिहार सरकार स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग सुविधा देने वाली है। 

Entrance Exams after th Science

NEET JEE Free Coaching: नीट और जेईई परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। ये एग्जाम देश की सबसे परीक्षाओं में से एक माने जाते हैं। नीट और जेईई परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कई बच्चे घर छोड़ कर बाहर जाते हैं। तो कई इसके लिए अपने ही शहर में चल रही कोचिंग में एडमिशन लेकर पढ़ाई करते हैं। हालांकि कुछ सटूडेंट्स ऐसे भी होते हैं, जो तैयारी करना तो चाहते हैं, लेकिन महंगी फीस अफोर्ड नहीं कर पाते हैं हैं। इस वजह से कुछ डिजर्विंग उम्मीदवार भी एडमशिन नहीं ले पाते हैं। लेकिन, इन्हीं सब को देखते हुए बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने फ्री कोचिंग योजना की घोषणा की है। इसके माध्यम से नीट-जेईई के लिए पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स अब में तैयारी कर सकते हैं। आइए जानते हैं, इसके लिए कहां और कैसे अप्लाई करना है।

नीट-जेईई की तैयारी के लिए मिलेंगे स्कॉलरशिप (NEET JEE Free Coaching Scholarship)

jee neet free coaching bihar government scholarship scheme

बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड ने नीट, जेईई मेन और जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। इसके तहत स्टूडेंट्स न केवल फ्री कोचिंग की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे बल्कि इसके लिए उन्हें स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। जो भी स्टूडेंट्स सीबीएसई, आईसीएसई या बिहार बोर्ड से हैं, वह इस साल मेडिकल और इंजीनियरिंग की फ्री कोचिंग स्कीम का हिस्सा बनेंगे। ऐसे कैंडिडेट को बिहार सरकार 2 सालों तक हर महिने 1000 रुपये की सकॉलरशिप देगी। इस कोर्स के तहत कोटा, हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली जैसे शहरों के प्रतिष्ठित संस्थानों के टॉप टीचर्स नीट-जेईई की तैयारी करवाएंगे। साथ ही, स्टडी मटीरियल भी बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराए जाएंगे। कोचिंग में हर दिन बच्चों के डाउट क्लियर किए जाएंगे।

बिहार जेईई-नीट फ्री कोचिंग के लिए योग्यता

jee neet free coaching scholarship scheme details

जेईई-नीट की फ्री कोचिंग का लाभ उठाने वाले स्टूडेंट्स के लिए बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जरूरी योग्यता भी तय की गई है। इसके लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो सीबीएसई, आईसीएसई या बिहार बोर्ड की 10वीं परीक्षा दे रहे हों। इसके अलावा, जिसने भी बिहार बोर्ड से जुड़े स्कूलों या कॉलेजों में 11वीं कक्षा में एडमिशन ले रहे हों।

इसे भी पढ़ें-क्या है SWAYAM Plus पोर्टल, जानें छात्रों को कब और कैसे मिलेगा इसका फायदा?

कैसे करना है आवेदव?

jee neet free coaching scholarship scheme details in hindi

बिहार बोर्ड परीक्षार्थी जेईई-नीट फ्री कोचिंग के लिए आवेदन करने वाले coaching.biharboardonline.com पर विजिट कर सकते हैं। वहीं, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्टूडेंट्स को इसका लाभ उठाने के लिए आधिकारिक लिंक coaching.biharboardonline.com पर क्लिक करना होगा। इसके लिए सटूडेंट्स 10 मार्च तक ही आवेदन कर सकते हैं। योग्य कैंडिडेट को उनके लिखित परीक्षा स्कोर के आधार पर सीट दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-कक्षा 10वीं के बाद सिविल सर्विस की करना चाहती हैं तैयारी, इस स्ट्रीम से करें आगे की पढ़ाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP