SWAYAM Plus Platform: केंद्र सरकार ने स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्री की मांग के मुताबिक ऑनलाइन कोर्सेज के लिए "स्वयं प्लस" प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म ना सिर्फ छात्रों के स्किल को डेवलप करेगा बल्कि नौकरी ढूंढने में भी मदद मिलेगी। बता दें कि बीते दिनों देश की राजधानी दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा, कौशल और उद्यमिता विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया था।
कई बड़ी कंपनियों से साझेदारी
इस प्लेटफॉर्म के लिए एलएंडटी एजुकेशन टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड, द जॉब प्लस एंड पीपल नेटवर्क, वाधवानी फाउंडेशन (कौशल विकास नेटवर्क), मिडोरिटी ऑनलाइन लिमिटेड, स्मार्ट ब्रिज एजुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड समेत कई दिग्गजों ने साझेदारी की है। इस प्लेटफॉर्म पर अनादि फाउंडेशन, 360 डिजी टीएमजी, और बलानी इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक पाठ्यक्रम शुरू करेंगे। यह प्लेटफॉर्म मैन्युफैक्चरिंग, एनर्जी, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट स्टडीज, हेल्थकेयर, हॉस्पिटैलिटी और पर्यटन के अलावा इंडियन नॉलेज सिस्टम जैसे कई अन्य क्षेत्रों में भी प्रोग्राम लाएगा। यह संभव है कि भविष्य में सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे उद्योग जगत के पाठ्यक्रमों को शामिल किया जाएगा।
स्वयं प्लस प्लेटफॉर्म के फायदे
यह प्लेटफॉर्म हायर एजुकेशन के 43 मिलियन छात्रों और कामकाजी पेशेवरों को जोड़कर कक्षा की पहुंच का विस्तार करेगा। इस प्लेटफॉर्म से जुड़े छात्रों की मदद उद्योग जगत के अनुभवी लोगों के अलावा यूनिवर्सिटी और संस्थानों के विषय विशेषज्ञ भी करेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर देश की 12 प्रमुख भारतीय भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध होंगे। स्वयं प्लस के जरिए मेंटरशिप, छात्रवृत्ति और नौकरी प्लेसमेंट तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी। इस पोर्टल के जरिए इंटर्नशिप के मौके भी दिए जाएंगे।
2017 से है एक्टिव
बता दें कि स्वयं एक व्यापक ओपन ऑनलाइन कोर्स (एमओओसी) प्लेटफॉर्म है। इसे साल 2017 में शिक्षा मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था। इसी का विस्तारित रूप स्वय प्लस है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्वयं प्लस प्लेटफॉर्म में अब ऐसे पाठ्यक्रम शामिल होंगे जो उद्योग की जरूरतों को पूरा करते हैं। यह प्लेटफॉर्म एलएंडटी, माइक्रोसॉफ्ट, सिस्को और अन्य उद्योग दिग्गजों के सहयोग से विकसित हुआ है। बता दें कि आईआईटी मद्रास स्वयं प्लस प्लेटफॉर्म को ऑपरेट कर रहा है।(अंग्रेजी सीखने के ये मजेदार तरीके आप भी जान लें)
इसे भी पढ़ें-बहुत से लोग नहीं जानते फ्री में महंगा कोर्स करने की यह ट्रिक
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://swayam-plus.swayam2.ac.in/ पर विजिट करें। इसके बाद आप यहां अपने ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यहां अलग-अलग कोर्सेज और पार्टनर्स के ऑप्शन मिलेंगे, जिसे आप सेलेक्ट कर खुद को प्रोफेशनल बना सकते हैं। इसके अलावा स्किल डेवलपमेंट में भी मदद ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-12 महीने में सीखना चाहते हैं वेबसाइट बनाना, इस ई-कॉमर्स कोर्स के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik, Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों