How to Use ChatGPT For job: चैटजीपीटी प्लेटफॉर्म इन दिनों चर्चा में है। आप चैटजीपीटी पर किसी भी तरह का प्रश्न डाल सकते हैं। बदले में आपको जवाब मिल जाएगा। इतना ही नहीं आप चैटजीपीटी की मदद नौकरी पाने के लिए भी लें सकते हैं। इन दिनों हर कोई चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आप कैसे नौकरी पाने में मदद कर सकते हैं।
चैटजीपीटी पर जैसे ही कोई सवाल सर्च करेंगे आपके सामने परिणाम आ जाएंगे। जैसे आप चैटजीपीटी लिखेंगे कि How to Make Perfect Resume तो आपके सामने सभी बिंदु सामने आ जाएंगे। इन बिंदुओं में से आपको जो भी बातें सही लगें, आप उसे नोट कर लें और अपना रिज्यूमे अपडेट कर लें। (ऑनलाइन जॉब ढूंढ रही हैं तो इसलिए रहें सावधान)
इसे भी पढ़ेंःUPI करते वक्त बहुत काम आएंगे ये हैक्स
जॉब के लिए मेल भेजते वक्त हमें एक कवर लेटर भी भेजना होता है। हर कंपनी और प्रोफाइल के हिसाब से जॉब कवर लेटर अलग होता है। इस कवर को कैसे लिखना है यह भी आपको चैटजीपीटी बता सकता है। आपको चैटजीपीटी पर लिखना है कि How to Write Cover Letter। इसके बाद आपके सामने परिणाम आ जाएंगे।
जॉब से जुड़े तमाम सवालों का हल देने के साथ-साथ चैटजीपीटी आपको जॉब ढूंढने में भी मदद कर सकता है। आपको जिस भी क्षेत्र और प्रोफाइल की जॉब ढूंढना है उससे जुड़ा सवाल चैटजीपीटी पर सर्च करें। आपके सामने परिणाम आ जाएंगे।
इसे भी पढ़ेंःChatGPT क्या है? जानें फुल फॉर्म और इस्तेमाल करने का तरीका
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।