Google App: अनइंस्टॉल ऐप से भी हो सकती है डेटा की चोरी, गूगल अकाउंट से ऐसे अनलिंक करें ऐप

यह जरूरी होता है कि आप उन ऐप्स को अपने गूगल अकाउंट से अनलिंक करें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं। इससे आपके डेटा चोरी होने का खतरा कम होता है।

do unlink an app from my Google account

अनइंस्टॉल ऐप से भी डेटा की चोरी हो सकती है। एक पल के लिए ये सुनने के बाद आप हैरान हो सकते हैं, लेकिन ये सच है। मोबाइल में ज्यादातर ऐप इस्तेमाल करने के लिए उन्हें गूगल अकाउंट से जोड़ने की परमिशन की जरूरत पड़ती हैं, जिसे हम अक्सर राइट क्लिक करके आगे बढ़ जाते हैं। इसके कारण हमारे डेटा चोरी होने का खतरा बना रहता है।

अक्सर ऐसा भी होता है कि कोई ऐप हमें पसंद नहीं आता या फिर फेक लगता है तो ज्यादातर लोग ऐप को अनइंस्टॉल कर देते हैं, लेकिन जब उस ऐप को अनइंस्टॉल करते हैं, तो उसे गूगल अकाउंट से अनलिंक करना भूल जाते हैं। गूगल अकाउंट से ऐप को अनलिंक करने की पूरी प्रोसेस जानने के लिए पढ़े ये आर्टिकल।

Will removing Google account delete apps

गूगल अकाउंट से ऐप को अनलिंक करने की प्रक्रिया

यह जरूरी होता है कि आप उन ऐप्स को अपने गूगल अकाउंट से अनलिंक करें जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं। इससे आपके डेटा चोरी होने का खतरा कम होता है।

इसे भी पढ़ें: स्कैम से बचने के लिए तुरंत ऑन करें गूगल का ये फीचर

अपने फोन पर

  • इसके लिए अपने स्मार्टफोन में जा कर Google के ऑप्शन को खोलें।
  • इसके बाद ऑल सर्विसेस में क्लिक कर सेटिंग फॉर गूगल ऐप में जाएं
  • यहां पर कनेक्टेड ऐप पर क्लिक करने पर गूगल अकाउंट से लिंक सारे ऐप दिखाई देंगे।
  • इसके बाद जिस ऐप को अनलिंक करना है, उस पर क्लिक करने के बाद डिलीट फॉर ऑल का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • आप इस तरह से सारे अनइंस्टॉल ऐप को भी अनलिंक कर सकते हैं।
  • साथ इस बात का ध्यान रखें कि किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी ऑथेंटिसिटी जांच लें।

अपने कंप्यूटर पर

  • myaccount.google.com पर जाएं और "साइन इन" करें।
  • बाएं मेनू में, Security पर क्लिक करें।
  • थर्ड पार्टी के ऐप्स के साथ अपनी Google गतिविधि प्रबंधित करें के अंतर्गत, app password पर क्लिक करें।
  • थर्ड पार्टी के ऐप्स टैब पर क्लिक करें।
  • उन ऐप्स को ढूंढें जिन्हें आप अनलिंक करना चाहते हैं और remove access पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें: ऐसे चुनें अपने डिवाइस के लिए सबसे अच्छा एंटीवायरस

गूगल अकाउंट से अनइंस्टॉल ऐप को अनलिंक करने के फायदे

the best antivirus

डेटा सुरक्षा

  • जब आप किसी ऐप को अनइंस्टॉल करते हैं, तो यह आपके फोन से हट जाता है, लेकिन आपके गूगल अकाउंट से नहीं।
  • अगर आप इसे अनलिंक नहीं करते हैं, तो ऐप के जरिए आपके डेटा तक पहुंच बनाया जा सकता है, भले ही आप इसका इस्तेमाल न कर रहे हों।
  • डेटा चोरी या दुरुपयोग से बचने के लिए, यह जरूरी है कि आप अनइंस्टॉल किए गए ऐप्स को अपने गूगल अकाउंट से अनलिंक करें।

गोपनीयता

  • कई ऐप आपके बारे में जानकारी इकट्ठा करते हैं, जैसे कि आपका स्थान, आपकी सर्च हिस्ट्री और आपके कॉन्टैक्ट।
  • अगर आप इन ऐप्स को अनलिंक नहीं करते हैं, तो वे आपके बारे में अन्य जानकारी भी इकट्ठा करना जारी रख सकते हैं, भले ही आप उनका इस्तेमाल न कर रहे हों।
  • अपनी गोपनीयता को बेहतर ढंग से कंट्रोल करने के लिए, यह जरूरी है कि आप अनइंस्टॉल किए गए ऐप्स को अपने गूगल अकाउंट से अनलिंक करें।

सुरक्षा

  • कुछ ऐप्स में तकनीकी कमियां हो सकती हैं जो हैकर्स को आपके डेटा तक पहुंचने की काफी आसान होती हैं।
  • अगर आप इन ऐप्स को अनलिंक नहीं करते हैं, तो वे आपके डेटा को खतरे में डाल सकते हैं, भले ही आप उनका इस्तेमाल न कर रहे हों।
  • अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, यह जरूरी है कि आप अनइंस्टॉल किए गए ऐप्स को अपने गूगल अकाउंट से अनलिंक करें।
removing Google account delete apps

स्टोरेज स्पेस

  • अनइंस्टॉल किए गए ऐप्स आपके गूगल अकाउंट में स्टोरेज स्पेस ले सकते हैं।
  • अगर आपके पास सीमित स्टोरेज स्पेस है, तो यह जरूरी है कि आप अनइंस्टॉल किए गए ऐप्स को अपने गूगल अकाउंट से अनलिंक करें ताकि आप स्थान खाली कर सकें।

बैटरी लाइफ

  • कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में चल सकते हैं और आपकी बैटरी लाइफ को कम कर सकते हैं।
  • अगर आप इन ऐप्स को अनलिंक नहीं करते हैं, तो वे आपकी बैटरी लाइफ को कम कर सकते हैं, भले ही आप उनका इस्तेमाल न कर रहे हों।
  • अपनी बैटरी लाइफ बचाने के लिए, यह जरूरी है कि आप अनइंस्टॉल किए गए ऐप्स को अपने गूगल अकाउंट से अनलिंक करें।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP