बार-बार फोन का चला जाता है नेटवर्क? इस एक ट्रिक से सही करें फटाफट

क्या आपके फोन का नेटवर्क बार-बार चला जाता है? क्या नेटवर्क की समस्या ने आपको परेशान कर दिया है? तो यहां ऐसी ट्रिक बताई जा रही है, जो फोन के नेटवर्क की समस्या को फटाफट सही कर देगी। 
Mobile Network Issue

डिजिटल युग में मोबाइल फोन के बिना एक दिन भी गुजारा करना मुश्किल होता है। हम फ्रेंड्स, फैमिली के साथ कनेक्ट रहने के अलावा ऑफिस और बिजनेस के काम भी फोन और इंटरनेट से करते हैं। ऐसे में जब फोन का नेटवर्क चला जाता है, तो परेशानी खड़ी हो जाती है। नेटवर्क की समस्या की वजह से हमारा सभी से कनेक्शन टूट जाता है और काम भी अधूरे लटक जाते हैं।

5G के दौर में भी अक्सर ही फोन में नो नेटवर्क या नो सर्विस देखने को मिल जाता है। इसके पीछे कई बार सिम कार्ड, फोन नेटवर्क या फोन की कोई सेटिंग हो सकती हैं। अगर आपके भी फोन भी बार-बार नो नेटवर्क या नो सर्विस दिखा रहा है, तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, अब आप घर बैठे इस समस्या को सुलझा सकती हैं।

क्यों बार-बार चला जाता है फोन का नेटवर्क?

easy ways to solve network problems

नेटवर्क कवरेज की समस्या: अगर आप किसी ऐसे इलाके में हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क के सिग्नल कमजोर रहते हैं, तो बार-बार नो नेटवर्क या नो सर्विस की समस्या हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: स्मार्टफोन में नहीं कर रहा WiFi काम? तुरंत लें इन टिप्स की मदद

सिम कार्ड में खराबी: कई बार सिम कार्ड में खराबी होती है और हम फोन को दोष देते रह जाते हैं।

फोन की सेटिंग्स: कई बार जाने-अनजाने में हम फोन की ऐसी सेटिंग्स को ऑन कर देते हैं, जिसकी वजह से फोन को सिग्नल कैच करने में परेशानी होने लगती है।

फोन में नो सर्विस दिखाई देने पर क्या करें?

क्या आपके फोन में भी बार-बार नो सर्विस या नो नेटवर्क दिखाई दे रहा है? क्या आप इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए फोन ही बदलने के बारे में सोच रही हैं? अगर इन सवालों पर आपका जवाब हां है, तो आप गलत हैं। जी हां, नो नेटवर्क या नो सर्विस की समस्या फोन की नहीं, बल्कि सिम कार्ड की हो सकती है। ऐसे में फोन को नहीं, फोन की सेटिंग्स को बदलने से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है।

फोन में कोई भी नई सेटिंग ऑन करने से पहले इसे रीस्टार्ट करके देखना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार फोन रीस्टार्ट करने से ही नो सर्विस या नो नेटवर्क की परेशानी सुलझ जाती है। अगर फोन रीस्टार्ट होने के बाद भी फोन में नेटवर्क नहीं आ रहे हैं, तो वाईफाई की सेटिंग पर जाएं। कई बार ऐसा होता है कि वाईफाई ऑन होने की वजह से सिम में नेटवर्क नहीं आते हैं। वाईफाई को ऑफ करने के बाद मोबाइल डेटा जरूर ऑन करें, इससे नो नेटवर्क या नो सर्विस की समस्या सुलझने के चांस ज्यादा होते हैं।

वाईफाई सेटिंग चेक करने के बाद फोन की सेटिंग ऑप्शन में जाएं। सेटिंग्स में जाकर मोबाइल नेटवर्क पर जाएं और उसे रिसेट करें। मोबाइल नेटवर्क की सेटिंग को रीसेट करने के बाद अगर फोन में अपडेट का ऑप्शन आ रहा है, तो इसे जरूर करें। कई बार फोन अपडेट नहीं करने की वजह से भी समस्याएं आने लगती हैं।

फोन की सेटिंग्स को बदलने के साथ इन टिप्स को भी आजमाएं

tips to solve network issue

थर्ड पार्टी ऐप्स: फोन की सेटिंग्स को बदलने के साथ-साथ आप कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद भी ले सकती हैं, जो नेटवर्क सिग्नल को बूस्ट करते हैं। ध्यान रहे कि किसी भी थर्ड पार्टी ऐप को सिर्फ गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर ही डाउनलोड करें।

इसे भी पढ़ें: स्मार्ट फोन की बैटरी और इंटरनेट डेटा को जल्दी खत्म होने से बचाने के लिए इन सेटिंग्स में करें बदलाव

फोन केस निकालें: फोन का कवर या केस भी नेटवर्क सिग्नल को ब्लॉक कर सकता है। अगर आपका फोन भी बार-बार नो नेटवर्क या नो सर्विस दिखाता है, तो उसे केस से बाहर निकालकर जरूर ट्राई करें।

अगर इन ट्रिक्स को आजमाने के बाद भी आपके फोन में बार-बार नो नेटवर्क या नो सर्विस की समस्या बनी हुई है, तो अपने नेटवर्क ऑपरेटर से कॉन्टेक्ट करें और उनके साथ समस्या शेयर करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि कई बार किसी एक कंपनी के सिग्नल किसी खास एरिया में कमजोर रहते हैं, जिसकी वजह से यूजर को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

फोन में बार-बार आ रही नो नेटवर्क या नो सर्विस की समस्या को कैसे सुलझाया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP