कई बार ऐसा होता है कि फोन का वाई-फाई अचानक से डिस्कनेक्ट हो जाता हैं। कई बार हम फोन की गल्ती समझकर फोन को ऑन- ऑफ करते हैं। हालांकि जरूरी नहीं की आपको फोन में ही दिक्कत हो। ऐसे में कई बार राउटर की भी परेशानी हो सकती हैं। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसका समाधान बताने वाले हैं।
ऐसी दिक्कत अधिकांश एंड्रॉइड फोन में होती हैं। अगर आपका भी एंड्रॉयड फोन वाई-फाई से कनेक्ट नहीं हो पा रहा है तो हो सकता है कि आपका वाई-फाई किसी भी डिवाइस को कनेक्ट होने की परमीशन ना दे रहा हो। अगर आपके साथ ऐसी दिक्कत हो रही हो तो आप किसी दूसरे वाई-फाई इनेबल्ड डिवाइस को अपने राउटर से कनेक्ट करके देखना होगा।
इसे भी पढ़ेंःघर में वाई-फाई लगवाते हुए इन बातों का रखें ध्यान
आपके फोन में कोई दिक्कत है या नहीं इस चीज को चेक करने के लिए आप दूसरे एंड्रॉयड फोन को वाई-फाई से कनेक्ट करके देख सकती हैं। अगर वह कनेक्ट हो जाता है तो आपके फोन में कोई दिक्कत हो सकती हैं। वहीं दूसरे फोन में भी कनेक्ट नहीं होता हैं तो दिक्कत आपके राउटर में हैं। ( बिना पासवर्ड के भी WiFi कर सकते हैं कनेक्ट)
इसे भी पढ़ेंःलैपटॉप को ओवर हीटिंग से बचाने के लिए अपनाएं यह तरीके
वाई-फाई कनेक्ट नहीं हो रहा है तो आपको फोन में एयरप्लेन मोड को ऑन करना होगा। कुछ देर के बाद एयरप्लेन मोड को डिस्कनेक्ट कर दें। ऐसा करने पर वाई-फाई कनेक्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके बाद आपका फोन आसानी से वाई-फाई से कनेक्ट हो जाएगा।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit:freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।