नया मोबाइल खरीदने से पहले हर कोई अपनी जेब देखता है। ऐसे में, अगर आपका पसंदीदा फोन जरूरत से ज्यादा महंगा हो और आपके पास उतने पैसे नहीं, तो आपके मन में कई विचार आते हैं। इनमें से एक अपने पुराने फोन को बेचकर इससे कुछ पैसे जुटाना भी शामिल है। इस चक्कर में कई लोग आसपास के लोग या दोस्त को ही सेकंड हैंड फोन देकर उनसे पैसे ले लेते हैं। हालांकि, आपके पुराने फोन को बेचने के लिए एक अच्छा विकल्प ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी है। यहां आपके मोबाइल की कीमत भी अच्छा मिल सकती है। अब आपको दुकान-दुकान जाकर अपने फोन की वैल्यू और कीमत पता करने की जरूरत नहीं है। आप ऑनलाइन कुछ प्लेटफॉर्म का लुत्फ उठा सकते हैं। आइए उन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में विस्तार से जानते हैं।
पुराने फोन को अच्छी कीमत पर बेचने के लिए फ्लिपकार्ट और अमेजन के अलावा, कैशिफाई, Quikr और OLX भी मौजूद है, जिसके माध्यम से आप पुराने फोन को बेच सकते हैं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आपको बस सही चार्जर के साथ फोन की डिटेल्स एड करनी है। कैशिफाई, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आपको आपके फोन की वैल्यू या कीमत तो आप पता कर सकते हैं, लेकिन Quikr और OLX आपको ये सुविधा नहीं देती है। यहां पर आप अपने हिसाब से फोन की लिस्ट और कीमत तय कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- आपके मोबाइल फोन की बैटरी तेजी से खत्म कर देते हैं ये 10 Apps
पुराने फोन को बाचने से पहले डेटा का बैकअप ले लें। गूगल और अन्य जरूरी अकाउंट्स जैसे सोशल मीडिया के अकाउंट्स को लॉग-आउट कर लें। मेमोरी कार्ड और सिम कार्ड को फोन से निकालना न भूलें। इसके अलावा, व्हॉट्सऐप डेटा का बैकअप जरूर ले लें। अंत में फोन को फैक्टरी रिसेट करने के बाद ही इसे किसी और को बेचें।
इसे भी पढ़ें- फोन को सालों तक करना है यूज तो ये ट्रिक्स आएंगे काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।