herzindagi
how to sell used items online

OLX ही नहीं इन साइट्स पर भी पुराने सामानों की मिल सकती है अच्छी कीमत, देखें लिस्ट

Online Selling Apps: अगर आप घर पर पड़े पुराने सामानों जैसे स्मार्टफोन, टीवी, टैबलेट, सोफे, कपड़े आदि को बेचना चाहती हैं तो आप यहां बताए गए इन ऐप्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-01-18, 16:02 IST

Online Selling Apps: आज के इस डिजिटल दौर में सारे काम ऑनलाइन हो गए हैं। ऑनलाइन शॉपिंग से लेकर खाना ऑर्डर करने तक की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसे आप घर बैठे मिनटों में कर सकती हैं। यही नहीं, पुराने और रीयूज्ड चीजें भी अब ऑनलाइन बेचे या खरीदे जाते हैं। आपने OLX के बारे में जरुर सुना होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि इसके अलावा भी कई सारे ऐप्स हैं, जिसके जरिए आप पुराने कपड़े, फर्नीचर, गैजेट्स आदि बैठे-बैठे डिजिटली सेल कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं।

बड़े काम का है क्विकर (Quikr)

how to sell gadgets online in hindi

यह OLX की तरह ही खास ऐप है, जिसके जरिए ऑनलाइन पुराने सामानों को खरीदा या बेचा जा सकता है। ये ऐप यूजर को ग्राहक और सेलर से चैट करने की परमिशन देती है। हालांकि, इसमें किसी का पर्सनल कॉन्टैक्ट डिटेल शेयर नहीं किए जाते हैं। इस ऐप की अच्छी बात ये है कि इसके जरिए आपको जॉब के अवसर भी मिल सकते हैं। 

कॉटलूट में कर सकते हैं सेल (Coutloot)

यह एक फैशन री-सेलिंग प्लेटफॉर्म है, जहां आप अपने यूज्ड कपड़ों को बेच सकती हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। आपके डोर से कंपनी प्रोडक्ट कलेक्ट करती है और ग्राहक के पास डिलीवर कर देती है। 

कैशिफाई को करें यूज (Cashify)

आपके पास अगर कुछ गैजेट्स हैं, जिसे आप बेचने की सोंच रही तो कैशिफाई एप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। इस ऐप के कई सारे मापदंड हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद आपके गैजेट की कीमत फिक्स होती है। इसके बाद जब ग्राहक प्रोडक्ट की क्वालिटी और कीमत से संतुष्ट होता है तो आपके डिवाइस को 1-2 दिनों के अंदर पिक कर लिया जाता है। इसके बाद आपको इंस्टैंट पेमेंट कर दी जाती है।(बैटरी लाइफ बढ़ाने की टिप्स)

जमरू ऐप भी आएगा काम (Zamroo)

how to sell and buy used product online

इस ऐप के माध्यम से आप सेकेंड हैंड प्रोडक्ट को खरीद या बेच सकते हैं। प्रोडक्ट की फोटो देखने के बाद ग्राहक उस सेलर को कॉन्टैक्ट करता है। इसके बाद अच्छे डिस्काउंट के साथ ग्राहक को सामान डिलीवर कर दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें- आपके मोबाइल फोन की बैटरी तेजी से खत्म कर देते हैं ये 10 Apps

Ebay की लें मदद

इस ऐप के माध्यम से आपके पुराने कपड़े, फर्नीचर या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बेचे या खरीदे जा सकते हैं। इस खास ऐप में यूजर प्रोडक्ट को खरीदने और बेचने के अलावा उसके लिए बोली भी लगा सकता है। 

इसे भी पढ़ें-  सरकार ने दी चेतावनी! गलती से इन 3 नंबर को डायल करने पर आपका अकाउंट हो सकता है खाली

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।