herzindagi
voice ai

AI वॉयस क्लोनिंग स्कैम से बचने के लिए जरूर ध्यान रखें ये पांच बातें

टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में जहां एक ओर लोगों को सुविधाएं मिलती है। वहीं दूसरी ओर एआई वॉयस क्लोनिंग स्कैम तेजी से बढ़ रहा है। इस स्कैम से बचने के लिए  नीचे बचाई गई बातों का जरूर ध्यान रखें। 
Editorial
Updated:- 2024-04-23, 16:12 IST

AI Voice Cloning Scams: वर्तमान में तकनीकी की दुनिया का तेजी से विस्तार हो रहा है। बढ़ती टेक्नोलॉजी से जहां एक तरफ लोगों को तमाम तरह की सुविधाएं मुहैया हो रही है तो वहीं इसके नुकसान भी देखने को मिल रहे हैं। टेक्नोलॉजी के दौर जहां कुछ लोग अपनी सूझबूझ से खुद को स्कैम में शामिल होने से बचा लेते हैं। वहीं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की एंट्री इसमें काफी इजाफा कर दिया है। इस तकनीक का सहारा लेकर स्कैम करने वाले लोगों को अलग-अलग तरीके से ठगने का काम कर रहे हैं। इन दिनों ए आई वॉइस क्लोनिंग स्कैम तेजी से बढ़ रहा है। इस लेख में आज हम आपको ए आई वॉयस स्कैम से बचने वाले तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप खुद को सेव रख सकते हैं।

जानिए क्या है ए आई वॉइस क्लोनिंग

ai voice scams

इस बात परिचित न होने वाले के लिए यह शब्द भले ही नया हो सकता है। लेकिन धोखाधड़ी करने वाले लोग इसका जमकर इस्तेमाल करते हैं। इस तकनीक की मदद से स्कैमर्स आपके किसी परिचित की आवाज का इस्तेमाल कर आपसे पैसों की डिमांड करते हैं। यहां तक कि कई बार ए आई की मदद से पहचान वाले का फेस क्रिएट करते हैं। इसके बाद वीडियो कॉल की मदद से लोगों को ब्लैकमेल करते हैं।

इसे भी पढ़ें- वॉयस क्लोनिंग से भी हो सकता है फ्रॉड, जानिए इसे कैसे पहचान सकते हैं आप?

ए आई वॉइस क्लोनिंग से बचने के लिए अपनाएं ये तरीका

new ai scams

ए आई वॉइस क्लोनिंग स्कैम से बचने के लिए किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर उसकी जांच जरूर करें। वह कॉल सच में आपके जान-पहचान वाले की है या नहीं। नीचे बताए गए टिप्स की मदद से आप इस स्कैम से बच सकते हैं।

  • सबसे पहले अनजान नंबर की पुष्टि करें।
  • अगर कोई वीडियो कॉल करता है और पैसों की डिमांड करता है तो इसे पहले चेक कर लें। इमोशनल न हो। 
  • कॉल पर शक होने पर वीडियो कॉल पर नजर आने वाले व्यक्ति की आंखों पर फोकस करें।
  • ए आई वॉइस स्कैमर आपके किसी परिचित की आवाज जनरेट करता है। कॉल करके पैसों की डिमांड करता है तो ऐसे में आवाज को गौर से सुनें। 
  • ए आई वॉइस क्लोनिंग स्कैम से बचने के लिए आप उससे कुछ पर्सनल प्रश्न पूछ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- AI में बनाना चाहती हैं करियर, नोट कर लें सारी डिटेल्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik, Shutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।